बीवीएससी छात्रा बोली, हॉस्टल के बाथरूम में छात्राएं हो जाती हैैं शर्मसार
बीवीएससी छात्रा ने हॉस्टल में ही रहने वाले चेयरमैन व उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैैं। छात्रा के मुताबिक चेयरमैन का परिवार छात्राओं के बाथरूम का प् ...और पढ़ें

जेएनएन, रोहतक। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वेटरनरी एजुकेशन एंड रिसर्च में बीवीएससी कर रही छात्रा ने पुलिस को दिए बयानों में सनसनीखेज खुलासा किया है। छात्रा का आरोप है कि उनके हॉस्टल वाली बिल्डिंग में ही चेयरमैन का परिवार रहता है। चेयरमैन के परिवार द्वारा विश्वविद्यालय के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जाती हैं। चेयरमैन का परिवार लड़कियों के बाथरूम का ही प्रयोग करता है। इससे लड़कियां शर्मसार हो जाती हैं।
छात्रा के मुताबिक यदि लड़कियां विरोध करती हैं तो उन्हें हॉस्टल से निकालने और फेल करने की धमकी दी जाती है। वहीं चेयरमैन का कहना है कि उन पर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वह बेबुनियाद हैं। दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस के एसीपी विजय तोमर की बेटी इस इंस्टीट्यूट से बीवीएससी कर रही है।
पढ़ें : बेटे के प्रेम संबंध का बदला लेने के लिए सरपंच की पत्नी से रेप
एसीपी की पत्नी किरण तोमर ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की हुई है कि इंस्टीट्यूट में विवि के नियमों की धज्जिया उड़ाई जा रही हैं। इसलिए इंस्टीट्यूट की मान्यता को रद किया जाए। इससे पहले किरण तोमर ने सदर थाने में धमकी देने का भी चेयरमैन भूपेंद्र मलिक के खिलाफ केस दर्ज कराया हुआ है। जिसकी जांच चल रही है। वहीं, हाई कोर्ट से भी चेयरमैन को नोटिस भेजकर तलब किया गया है।
छात्रा की मां किरण तोमर ने बताया कि मेरी बेटी ने पुलिस को बयान दिया है कि इंस्टीट्यूट में चेयरमैन का पूरा परिवार रहता है। उसने बयानों में कहा गया है कि लड़कियों के बाथरूम को चेयरमैन का परिवार प्रयोग करता है।
यह डाली गई है याचिका
बीवीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा के पिता की तरफ से याचिका में कहा गया कि संस्थान में प्रवेश बंद कर इसकी मान्यता रद की जाए। इसकी विजिलेंस से जांच कराई जाए। हाई कोर्ट ने लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विश्वविद्यालय हिसार के रजिस्ट्रार, हरियाणा के पशु पालन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, पशु चिकित्सा काउंसिल ऑफ इंडिया, जन शक्ति चेरिटेबल ट्रस्ट रोहतक के अध्यक्ष भूपेंद्र मलिक और इंस्टीट्यूट को भी नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।