Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohtak Crime News: 'मम्मी- पापा मुझे माफ करना, मेरी खेलों में रूचि नहीं' लिख फंदे पर लटक गई बॉक्सर

    Updated: Tue, 07 May 2024 12:11 PM (IST)

    रोहतक (Rohtak News) से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर एक बॉक्सर ने अपने पीजी में फंदे लगाकर सुसाइड कर लिया। उसने अपने माता-पिता के लिए एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें उसने लिखा कि मम्मी- पापा मुझे माफ करना मेरी खेलों में रूचि नहीं है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया।

    Hero Image
    Haryana News: मेरी खेलों में रूचि नहीं' लिख फंदे पर लटक गई बॉक्सर। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता,रोहतक।(Haryana Hindi News) मध्यप्रदेश के ग्वालियर से रोहतक में बॉक्सिंग अकेडमी में प्रैक्टिस के लिए पहुंची बॉक्सर ने पीजी में फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। युवा बॉक्सर ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने खेल में रुचि नहीं होने के चलते यह कदम उठाने का जिक्र किया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजनों ने उसे आजादगढ़ में में दिलाया एक पीजी 

    मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एकता कालोनी निवासी 16 वर्षीय आदिश्री पुत्री रणजीत सिंधे निजी बॉक्सिंग अकेडमी में प्रैक्टिस करने के लिए आई थी। स्वजनों ने उसे आजादगढ़ में एक पीजी दिला दिया। उसके साथ कई अन्य युवतियां भी थी, लेकिन रविवार को छुट्टी होने के चलते अपने घर गई हुई थी। पीजी में वह अकेली थी।

    खिड़की की ग्रिल में फंदे से लटका मिला शव

    रविवार रात को पीजी में उसका शव खिड़की की ग्रिल में फंदे से लटका मिला। उसने चुन्नी से फंदा लगाया था। पीजी के कर्मचारियों ने इसकी सूचना मिली तो नए बस स्टैंड पुलिस चौकी को अवगत कराया। पुलिस ने एफएसएल एक्सपर्ट डा. सरोज दहिया मलिक को जांच के लिए बुलाया। एफएसएल एक्सपर्ट ने बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया।

    यह भी पढ़ें: Haryana Crime News: सावधान! साइबर ठगों के इस पैंतरे में मत फंस जाना, वरना बैंक खाता हो जाएगा खाली; ऐसे करें बचाव

    पुलिस को पीजी के कमरे में मिला एक सुसाइड नोट

    पुलिस को पीजी के कमरे में एक सुसाइड नोट मिला। जो बॉक्सर ने अपने स्वजनों के लिए छोड़ा है। पुलिस ने रात को ही इसकी सूचना स्वजनों को दी। सुबह स्वजन पोस्टमार्टम के बाद शव को ग्वालियर ले गए। आदिश्री परिवार में इकलौती बेटी थी। स्वजनों ने इस मामले में कोई भी कार्रवाई करवाने से इन्कार कर दिया है।

     सुसाइड नोट में लिखा था-'मेरी खेलों में रूचि नहीं'

    पुलिस (Rohtak Police) को कमरे में जो सुसाइड नोट मिला है। उसमें मृतका ने लिखा कि मम्मी- पापा मुझे माफ करना, मेरी खेलों में रूचि नहीं है। पुलिस मानकर चल रही है कि इसी कारण उसने सुसाइड किया है। लगता है कि स्वजन उसका खेलों में करियर बनाना चाहते थे, लेकिन वह किसी अन्य क्षेत्र में जाना चाहती थी।

    यह भी पढ़ें: Haryana Crime News: 'आप बस मुझे खुश कर दीजिए, फिर मैं...', महिला टीचर ने पुलिस को बताई आपबीती