Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Crime News: 'आप बस मुझे खुश कर दीजिए, फिर मैं...', महिला टीचर ने पुलिस को बताई आपबीती

    Updated: Mon, 06 May 2024 03:16 PM (IST)

    फतेहाबाद जिले (Fatehabad News) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां पर स्कूल की शिक्षिकाओं ने प्राचार्य पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच जारी है। शिक्षिका ने पुलिस को शिकायत में अपनी आपबीती बताई कि किस तरह से स्कूल का प्राचार्य उनके साथ अभद्र व्यवहार करता था।

    Hero Image
    Fatehabad Crime News: प्राचार्य पर शिक्षिकाओं से छेड़छाड़ का आरोप, मामला दर्ज।

    जागरण संवाददाता,फतेहाबाद। (Haryana Hindi News) अक्सर बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ होने की शिकायत तो लगातार आ रही है। लेकिन यहां तो शिक्षिकाओं ने ही प्राचार्य पर छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया है। मामला महिला थाना पुलिस के पास पहुंचा तो जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने प्राचार्य के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीचरों के बयान दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच

    डीएसपी इस मामले की खुद जांच कर रहे हैं और शिक्षिकाओं के बयान भी दर्ज किए गए हैं। पुलिस को दी शिकायत में सदर थाना के अंतर्गत आने वाले एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने बताया कि वह एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका के पद पर है। करीब आठ माह पहले इस स्कूल में स्थानांतरित होकर आई हूं।

    महिला शिक्षिकाओं ने बताई आपबीती

    आरोप है कि 12 दिसंबर 2023 को स्कूल प्राचार्य ने अपने कक्ष में विद्यालय के कार्य के लिए बुलाया। इस दौरान आरोपित प्राचार्य ने कहा कि आज तो कमाल की दिख रही हो और मेरी तरफ गंदी नजर से देखने लगा।

    यह भी पढ़ें: Haryana Crime News: बस इस बात को लेकर शराबी पति ने पत्नी को कस्सी से काटा, मौत; बेटे की शिकायत पर केस दर्ज

    इसके बाद एक दिन जब उसने टाइम टेबल को लेकर अनुरोध किया तो उन्होंने एक गंदी हंसी के साथ मुझसे कहा कि आप बस मुझे खुश कर दीजिए और मैं आपके सारे क्लास हटा दूंगा। छुट्टी लेने पर एक दिन पहले उन्होंने कहा कि आपको जब भी कोई निजी समस्या हो तो मुझे पर्ची में लिखकर दे दिया करो, मैं किसी को नहीं बताउंगा।

    शिकायत मिलने के बाद वो खुद शनिवार को जांच करने के लिए गए थे। वहां से शिक्षिकाओं के बयान लिए गए है। अभी प्राचार्य पर आरोप लगे है। इसकी जांच की जा रही है। मामला दर्ज कर लिया गया है। जयपाल सिंह, डीएसपी फतेहाबाद।

    यह भी पढ़ें: Haryana News: प्रदेश के इस जिले में 38 स्कूलों पर लगेगा ताला, बिना मान्यता प्राप्त हो रहा संचालन