Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्साह-उमंग व गुरु भक्ति में डूबा बाबा मस्तनाथ मठ, गायक कैलाश खेर बांधा समां; वीरवार को CM योगी समेत आएंगे ये दिग्गज

    Baba Mastnath Math अस्थल बोहर स्थित बाबा मस्तनाथ मठ में आठमान भंडारा व शंखढाल मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा एवं देशमेला कार्यक्रम की सुबह से धूम है। आठ गांवों की महिला श्रद्धालु शामिल रहीं। बुधवार को पहले दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव शामिल हुए। वीरवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सीएम योगी और बाबा बागेश्वर हिस्सा लेंगे।

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Wed, 11 Oct 2023 03:35 PM (IST)
    Hero Image
    उत्साह-उमंग व गुरु भक्ति में डूबा बाबा मस्तनाथ मठ

    अरुण शर्मा,रोहतक। Baba Mastnath Math: अस्थल बोहर स्थित बाबा मस्तनाथ मठ में आठमान भंडारा व शंखढाल, मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा एवं देशमेला कार्यक्रम की सुबह से धूम है। सुबह कलश यात्रा निकाली गई।

    आठ गांवों की महिला श्रद्धालु शामिल रहीं। गायक कैलाश खेर के लिए यह दूसरा मंच है। कैलाश खेर ने अपनी प्रस्तुति से समां बांधा,  फिलहाल बाबा मस्तनाथ मठ उत्साह, उमंग और गुरु भक्ति में डूबा हुआ है।

    चार स्थानों पर धूना रमाए हुए है संत

    मठ में 401 स्थानों से नाथ संप्रदाय के संत-महात्मा आए हुए हैं। चार स्थानों पर धूना लगा है। समाधि स्थलों पर हजारों भक्त पहुंचे थे और उन्होंने मत्था टेककर आशीर्वाद लिया।

    सुरक्षा पुख्ता,हेल्प डेस्क लगाए

    कार्यक्रम में बुधवार को पहले दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) आएंगे। इसलिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। आठ प्रमुख स्थानों से एंट्री है। सभी स्थानों पर मेटल डिटेक्टर लगे हैं। जांच के बाद ही लोगों को अंदर एंट्री जाने दिया जा रहा है। किसी भी जानकारी के लिए हर प्वाइंट पर हेल्प डेस्क स्थापित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Haryana: आज से दो दिन बाबा मस्तनाथ मठ में प्राण-प्रतिष्ठा देशमेला, अमित शाह-सीएम के साथ ये केंद्रीय मंत्री भी रहेंगे मौजूद

    भंडारे में उमड़ी भीड़

    आठमान भंडारे में देशभर के कई राज्यों के श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं करीब पांच जिलों से करीब दो हजार कार्यकर्ता भंडारे में सहयोग कर रहे हैं।

    मंदिर से लेकर नए आवासों को सजाया

    दिल्ली के अक्षर धाम मंदिर (Akshar Dham Temple) की तर्ज पर मंदिर का निर्मित हो चुका है। मंदिर को सजाया है। नए मंदिर और आवास व दूसरे सभु स्थानों पर एनएसजी तैनात है। यहां चप्पे-चप्पे पर पहरा है।

    वीरवार को होगा समापन आएंगे मोहन भागवत-योगी आदित्यनाथ,बाबा रामदेव

    दो दिवसीय कार्यक्रम का वीरवार को समापन होगा। समापन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat), उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi), योगगुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) व देशभर के 12 संत-महात्मा आएंगे।

    यह भी पढ़ें: Haryana Old Age Pension 2023 : हरियाणा वृद्धा पेंशन योजना के तहत अब 2750 नहीं बल्कि मिलेंगे 3000 रुपये, मनोहर सरकार ने किया एलान