Updated: Mon, 16 Jun 2025 11:48 AM (IST)
रोहतक में भिवानी चुंगी पर फौजी ढाबा के मालिक शिवकुमार को कार सवार युवकों ने कुचलने की कोशिश की। पुरानी कहासुनी के चलते युवकों ने डंडों से भी हमला किया जिससे शिवकुमार घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित ने जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।
जागरण संवाददाता, रोहतक। भिवानी चुंगी स्थित फौजी ढाबा संचालक को शनिवार की रात को कार सवार युवकों ने कुचलने का प्रयास किया। कार का पहिया चढ़ने से होटल संचालक शिवकुमार के दोनों पैरों पर चोट आई है। कार की टक्कर मारने के बाद आरोपितों ने डंडे से भी वार किए है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शिवकुमार के हाथ और पैरों पर चोट आई। पूरी वारदात होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शिवाजी कालोनी थाना पुलिस ने शिवकुमार के बयान पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान के प्रयास में लगी हुई है। मूलरूप से सोनीपत के गांव कथूरा हाल शेर विहार कालोनी निवासी शिव कुमार का कहना है कि भिवानी चुंगी पर उन्हाोंने फौजी ढाबा के नाम से ढाबा कर रखा है। वह अपने पिता व भाई के साथ मिलकर ढाबा संभालता हैं।
15 दिन पहले उनके ढाबे पर युवक को खाना खाने के लिए आए थे। खाने के पैसे न देने पर युवकों के साथ उसकी धक्का- मुक्की हुई थी। शनिवार की रात को वह करीब साढ़े 12 बजे होटल बंद करके अपने घर की ओर जा रहा था। उसी वक्त एक तेजरफ्तार कार ने उसे सिधी टक्कर मार दी।
जब वह टक्कर लगने के बाद सड़क पर गिरा तो कार से चार युवक उतरकर आए। जिन्होंने उस पर डंडे से वार करने शुरू कर दिए। उसने बढ़ी मुश्किल से भागकर अपनी जान बचाई।
इसके बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित का कहना है कि 15 दिन पहले हुई कहासुनी की रंजिश में वारदात को अंजाम दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।