Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana: आज से दो दिन बाबा मस्तनाथ मठ में प्राण-प्रतिष्ठा देशमेला, अमित शाह-सीएम के साथ ये केंद्रीय मंत्री भी रहेंगे मौजूद

    Haryana News बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह रोहतक दौरे पर हैं। यहां वो सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ अस्थल बोहर स्थित बाबा मस्तनाथ मठ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इनके अलावा केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव मुख्यमंत्री मनोहरलाल राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी शिरकत करेंगे। इन दो दिनों के अंदर लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने का दावा किया गया है।

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Wed, 11 Oct 2023 10:54 AM (IST)
    Hero Image
    आज से दो दिन बाबा मस्तनाथ मठ में प्राण-प्रतिष्ठा देशमेला, अमित शाह-सीएम लेंगे हिस्सा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, रोहतक।  Haryana News:  अस्थल बोहर स्थित बाबा मस्तनाथ मठ में बुधवार से दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत होगी। ब्रह्मलीन महंत चांदनाथ योगी की स्मृति में शंखढ़ाल व मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा देशमेला कार्यक्रम के पहले दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित शाह के अलावा ये भी केंद्रीय मंत्री करेंगे शिरकत

    बुधवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के शुभारंभ में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, मुख्यमंत्री मनोहरलाल, राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (Bhupendra Yadav, CM Manohar Lal, Rajasthan BJP State President CP Joshi) भी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होंगे। इन दो दिनों के अंदर लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने का दावा किया गया है।

    मोहन भागवत-योगी आदित्यनाथ के साथ बाबा रामदेव भी आएंगे रोहतक

    वीरवार को समापन कार्यक्रम के मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat), उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, योग गुरु बाबा रामदेव (Chief Minister Yogi Adityanath, Yoga Guru Baba Ramdev) व जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि (Peethadhishwar Acharya Mahamandaleshwar Swami Avadheshanand Giri) भी आएंगे। कार्यक्रम के दौरान गायक कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे। मठ के महंत एवं अलवर के सांसद बाबा बालकनाथ तैयारियों पर नजर रखे हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: Haryana Old Age Pension 2023 : हरियाणा वृद्धा पेंशन योजना के तहत अब 2750 नहीं बल्कि मिलेंगे 3000 रुपये, मनोहर सरकार ने किया एलान

    यह भी बताया गया कि देशमेला में देश-विदेश के 401 स्थानों से नाथ संप्रदाय से जुड़े संत व योगी भी कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। कार्यक्रम समापन वाले दिन राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और बाबा धीरेंद्र शास्त्री (Vasundhara Raje Scindia and Baba Dhirendra Shastri) के पहुंचने की भी चर्चाएं हैं।

    वहीं, बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह गोकर्ण में श्रीकिशन दास फाउंडेशन ट्रस्ट की तरफ से नवनिर्मित दिव्य ज्योति अंध विद्यालय का भी लोकार्पण करेंगे।

    यह भी पढ़ें: Haryana News: प्रदेश के 50 किसान 13 अक्टूबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ संग करेंगे भोज