Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संतों के अाशीर्वाद के संग अमित शाह ने शुरू किए दूसरे दिन के कार्यक्रम

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 03 Aug 2017 11:43 AM (IST)

    भाजपा अध्‍यक्ष ने अपने रोहतक दौरे के दूसरे दिन के कार्यक्रमों की शुरूआत संतों के अाशीर्वाद से की। वह सांपला के बाबा कालिदास धाम पहुंचे व आशीर्वाद लिया। वह बाबा बालकपुरी डेरा भी गए।

    संतों के अाशीर्वाद के संग अमित शाह ने शुरू किए दूसरे दिन के कार्यक्रम

    जेएनएन, रोहतक। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोहतक प्रवास के दूसरे दिन के कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। बृहस्‍पतिवार सुबह वह सबसे पहले सांपला के बाबा कालिदास धाम पहुंचे। वहां उन्‍होंने बाबा कालूदास से आशीर्वाद लिया। वह रोहतक बाबा बालकपुरी डेरा भी गए और बाबा करणपुरी से अाशीर्वाद लिया। इसके बाद ति‍लियार में बैठकों का दौर शुरू हो गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित शाह सुबह सांपला के कालिदास धाम आश्रम पहुंचे। वहां उनका भव्‍य स्‍वागत किया गया। वहां उन्‍होंने दर्शन किया और बाबा कालीदास से अाशीर्वाद लिया। आश्रम के संत भाजपा अध्‍यक्ष को अपने बीच पाकर बेहद खुश थे। आश्रम में अमित शाह ने आरती ग्रहण की। उनके साथ प्रदेश भाजपा के कई नेता भी थे।

    सांपला के बाबा कालिदास धाम में भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह।

     इसके बाद भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष रोहतक में बाबा बालकपुरी डेरा गए। वहां उन्‍होंने दर्शन किए और पूजा- अर्चना की। अ‍मित शाह ने डेरा में बाबा करणपुरी से आशीर्वाद लिया। उन्‍होंने बाबा करणपुरी के साथ कुछ देर बातचीत की। इसके बाद वह वहां से लौट गए।

    यह भी पढ़ें: अमित शाह का दौरा: मंत्री व विधायकों को मिली हारी सीटें जिताने की जिम्मेदारी

    अमित शाह छोटूराम संग्रहालय भी पहुंचे और वहां का अवलोकन किया। उन्‍होंने सर छोटूराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित की। उन्‍होंने रोहतक में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद अमित शाह तिलियार कन्‍वेंशन हॉल पहुंचे और बैठकों का दौर शुरू हाे गया।

     डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करते भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह।

    यह भी पढ़ें: रोहतक में अमित शाह : सुनी कार्यकर्ताओं के मन की बात, खुद रहे चुप

    उनकी पहली बैठक राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ और इसके विविध संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ हुई। यह बैठक यहां संघ कार्यालय में हुई। अमित शाह आज कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वह मनोहर सरकार के मंत्रियों के साथ भी बैठक करेंगे और उनका रिपोर्ट कार्ड लेंगे। वह पार्टी के पदाधिकारियों और कोर सदस्‍यों के साथ भी बैठक करेंगे।

    यह भी पढ़ें: हरियाणा हज कमेटी के चेयरमैन बोले, राम मंदिर के लिए जमीन छोड़ दें मुस्लिम