Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himani Murder Case: बंद अलमारी का राज क्या है? हिमानी की हत्या के बाद सचिन ने फेंकी थी चाबी, ढूंढने में जुटी पुलिस

    हरियाणा (Haryana Crime) के रोहतक में हुए हिमानी नरवाल हत्याकांड (Himani Narwal Murder Case) में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन अभी भी कई राज बंद पड़ी अलमारी में छिपे हैं। पुलिस को अलमारी की चाबी की तलाश है। हिमानी हत्याकांड (Himani Murder Case) में और भी कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

    By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Wed, 05 Mar 2025 09:25 AM (IST)
    Hero Image
    हिमानी की हत्या के बाद आरोपी सचिन ने अलमारी की चाबी फेंक दिया था।

    विनोद जोशी, रोहतक। कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल (Himani Narwal Murder Case) की हत्या के राज बंद पड़ी अलमारी में छिपे हो सकते हैं। जो हत्या के बाद से बंद पड़ी है।

    आरोपित ने जब गहने व जरूरी सामान अलमारी से निकाले थे, तो वह अलमारी की चाबी भी साथ ले गया था और चाबियों को बाहर फेंक दिया था।

    अलमारी की चाबी ढूंढ रही है पुलिस

    अब पुलिस आरोपित सचिन से रिमांड के दौरान यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपित ने मृतका की अलमारी की चाबी को कहां फेंका है और वह कहां-कहां पर गया है।

    यह भी पढ़ें- फेसबुक पर दोस्ती, घर में कत्ल; सूटकेस में लाश... पढ़ें Himani Murder Case की पूरी क्राइम रिपोर्ट

    इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही हैं। अभी पुलिस आज यानी बुधवार को क्राइम सीन रि-क्रिएट करेगी। मंगलवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे हिमानी (Himani Murder Case) का अंतिम संस्कार किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षा व्यवस्था पर भी उठे सवाल

    पुलिस ने इस मामले को 36 घंटे में सुलझा लिया, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े हो गए। हिमानी (Himani Murder Case) का शव एक मार्च को सांपला बस स्टैंड के पास झाड़ियों में सूटकेस में मिला था।

    जबकि उससे अगले दिन यानि दो मार्च को निकाय के चुनाव थे। ऐसे में आरोपित शव को सूटकेस में लिए हुए 25 किलोमीटर तक ले गया और पुलिस को भनक तक नहीं लगी।

    बढ़ सकती है आरोपी की रिमांड

    सांपला थाना के निरीक्षक बिजेंद्र सिंह का कहना है कि अभी आरोपित का रिमांड चल रहा है। कुछ सामान रिकवर करना बाकी है। ऐसे में अगर जरूरत पड़ी तो रिमांड की अवधि बढ़ाने के लिए अदालत से अपील करेंगे। इस मामले में जल्द ही सारी चीजें सार्वजनिक की जाएगी।

    इस मामले को लेकर रोहतक के कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा का कहना है कि हम परिवार के साथ है और अंतिम संस्कार में वर्कर मौजूद थे। मामले में पुलिस गहनता से जांच करें। परिवार के साथ हम हमेशा जुड़े रहेंगे। हर पल उनसे संपर्क किया जा रहा है। पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर चुकी है और पुलिस कार्रवाई की जल्द ही रिपोर्ट ली जाएगी।

    चार्जर के तार से घोंटा था हिमानी का गला

    बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल (Himani Murder Case) की हत्या उसके दोस्त ने ही किया था। झज्जर जिले के खैरपुर गांव निवासी 30 वर्षीय सचिन उर्फ ढिल्लू को रोहतक पुलिस ने दिल्ली के मुंडका से सोमवार को गिरफ्तार किया था।

    पुलिस जांच में पता चला कि पैसों के लेन-देन पर झगड़ा होने पर आरोपी ने हिमानी की हत्या कर दी थी। आरोपी सचिन ने चुन्नी से हिमानी के हाथ बांधकर चार्जर के तार से हिमानी (Himani Narwal Murder Case) का गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया था।

    यह भी पढ़ें- कौन है Himani Narwal का हत्यारोपी सचिन? दूसरी जाति में शादी, घर में बना पड़ोसी; मां ने किए चौंकाने वाले खुलासे