Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेवाड़ी में मुआवजा मांग रहे किसानों की फसलें नहर टूटने से बर्बाद, पांच गांवों की सरसों-गेहूं की फसल तबाह

    Updated: Thu, 06 Nov 2025 08:58 PM (IST)

    रेवाड़ी में नहर टूटने से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। इस घटना में पांच गांवों के किसानों की सरसों और गेहूं की फसल तबाह हो गई है। किसान मुआवजे की मांग कर रहे हैं ताकि उन्हें इस नुकसान से कुछ राहत मिल सके।

    Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण बेरली-लाधूवास माइनर (जवाहर लाल नेहरू) गांव नांगल मूंदी के समीप टूटने से पांच से अधिक गांवों के किसानों की 20 एकड़ से अधिक भूमि में खड़ी सरसों व गेहूं की फसल बर्बाद हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना के बाद मौके पर पहुंचें कर्मचारी नहर को ठीक करने में जुट गए है। गुस्साएं किसानों ने सिंचाई विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए मुआवजा दिलाने की मांग की है।

    जानकारी के अनुसार बुधवार रात को गांव नांगल मूंदी के पास बेरली-लाधूवास माइनर में सिंचाई विभाग पानी छोड़ा गया था। अधिक पानी छोडे जाने के कारण नहर टूट गई, जिससे किसान उजाला, विनोद, शुभराम, श्रीचंद, शारदा देवी,भीखाराम, सत्यनारायण, शिवलाल, करणसिंह, हेमू पंच व हंसराम सहित अन्य किसानों के खेताें में जलभराव हो गया, जिससे फसलों को नुकसान हुआ है।

    इनमें से कुछ किसानों ने सरसों की फसल बोई हुई थी जो पानी की वजह से डूब गई। कुछ किसान गेहूं की फसल बिजाई की तैयारी कर रहे थे, लेकिन अब नहरी पानी की वजह से फसल बिजाई विलंब हो गई।

    किसानों ने जिला प्रशासन व कोसली विधायक अनिल कुमार से नुकसान की भरपाई की मांग की है। वहीं एसडीओ प्रवीन कुमार का कहना है कि माइनर की ऊंचाई अधिक है और चूहे के बिल बने हुए थे। इस कारण माइनर में पानी का रिसाव होने से नहर टूट गई थी। नहर को ठीक कराया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- रेवाड़ी: किसान के नाम पर ठग ने लिया 27 लाख का फर्जी KCC लोन, बैंक से आया एक करोड़ का नोटिस; धोखाधड़ी की FIR दर्ज