वकील पर फाय¨रग कर लूटी ऑडी कार
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर शहर में की गई सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए बदमाशों ने दो अधिवक्ताओं से पिस्तौल के बल पर ओढी कार लूट ली। बदमाशों ने फाय¨रग भी की, जिससे अधिवक्ता बाल-बाल बच गए। परंतु गोली कार में लगने से तेल पाईप फट गई तथा तेल खत्म होने के कारण बदमाश उसे लावारिस हालत में छोड़ कर फरार हो गए।
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : शुक्रवार को हुए मुख्यमंत्री के रोड-शो के महज कुछ घंटे बाद ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन युवकों ने फाय¨रग करके दो वकीलों से ऑडी कार लूट ली। बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली से वकील बाल-बाल बच गए। हालांकि बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली से कार की तेल पाइप फट गई, जिससे बदमाशों को कार मसानी के निकट छोड़कर भागना पड़ा। पुलिस ने कार बरामद कर ली है। रेस्टोरेंट खाकर लौट रहे थे वकील शहर के मोहल्ला पत्थरघटी निवासी वकील रमन चावला अपने साथी सरस्वती विहार निवासी मयंक लखेरा के साथ शुक्रवार की रात अपनी कार द्वारा खाना खाने के लिए मॉडल टाउन स्थित एक रेस्टोरेंट में आए थे। खाना खाने के बाद करीब 11:30 बजे दोनों राजेश पायलट चौक की ओर चले गए। चौक पर स्थित केनरा बैंक के निकट रमन ने कार रोक दी और मयंक लघुशंका के लिए नीचे उतर गए। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन युवक रमन के पास पहुंचे तथा नारनौल जाने का रास्ता पूछा, जिस पर उन्होंने शीशा नीचे कर युवकों को रास्ता बता दिया। रास्ता बताते ही तीनों युवकों ने कार का दरवाजा खोल लिया तथा पिस्तौल तानते हुए उन्हें कार के अंदर ही धकेलना शुरू कर दिया। रमन विरोध करते हुए कार के नीचे उतरे तो बदमाशों ने उन पर फाय¨रग कर दी, जिससे वे बाल-बाल बच गए, परंतु गोली कार में जा लगी। इसी दौरान मयंक भी वहां पहुंच गये तथा विरोध शुरू कर दिया। बदमाशों ने दोनों को धक्का देकर गिरा दिया, जिससे उन्हें चोट लग गई। बदमाश कार लेकर फरार हो गए।
सूचना के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश की। कार में दोनों के मोबाइल व पर्स भी रह गए थे। पर्स में करीब ढाई हजार रुपये की नकदी थी। पुलिस ने रात भर बदमाशों की तलाश की, परंतु पता नहीं लग पाया। शनिवार को कार गांव मसानी के निकट लावारिस हालत में खड़ी हुई मिली। जांच की तो पता लगा कि बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली से कार की तेल पाईप फट गई। तेल खत्म होने के कारण कार मसानी के निकट बंद हो गई। कार बंद होने पर पकड़े जाने के डर से बदमाश उसे वहीं छोड़ कर फरार हो गए।
--------
पुलिस वारदात के बाद से ही बदमाशों की लगातार तलाश कर रही थी। गाड़ी ऑटोमैटिक होने के कारण बदमाश उसे चला नहीं पाए। कुछ अन्य तकनीकी कारणों के चलते मसानी के निकट छोड़कर फरार हो गए। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बदमाशों के भी जल्द गिरफ्त में आने की उम्मीद है।
-रण¨सह, चौकी इंचार्ज सेक्टर तीन।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।