Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला ने सिपाही पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, पिता बोला- रची गई साजिश

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Fri, 09 Jun 2017 05:23 PM (IST)

    महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि ज्योति प्रसाद उर्फ दीपक का घर आना-जाना था। गत 16 मई को आरोपी उसके घर आया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    महिला ने सिपाही पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, पिता बोला- रची गई साजिश

    रेवाड़ी [जेएनएन]। शहर के एक मोहल्ला में रह रही महिला ने गांव मसीत निवासी हरियाणा पुलिस के सिपाही ज्योति प्रसाद पर घर में घुसकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस पर भी कार्रवाई की बजाय चक्कर कटवाने का आरोप लगाया है। दूसरी ओर आरोपी सिपाही के पिता व मसीत के सरपंच कृष्ण देव ने भी महिला के खिलाफ बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है। सिपाही के पिता ने महिला पर दुष्कर्म व चोरी का मामला दर्ज कराकर पैसे ऐंठने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि ज्योति प्रसाद उर्फ दीपक का घर आना-जाना था। गत 16 मई को आरोपी उसके घर आया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला का आरोप है कि उसे पुलिस का रौब दिखाते हुए किसी को भी शिकायत नहीं करने की धमकी भी दी।

    महिला ने पहले रामपुरा थाना पुलिस को शिकायत दी, जहां से उसे महिला थाना में भेज दिया गया। महिला का आरोप है कि पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बजाय उसे इधर से उधर चक्कर कटवाती रही। महिला थाना पुलिस ने रात को पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद घर में घुस कर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया। आरोपी हरियाणा पुलिस में सिपाही है तथा वर्तमान में फरीदाबाद में कार्यरत है।

    पिता ने आरोपों को बताया झूठा

    आरोपी ज्योति के पिता कृष्ण देव ने बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर महिला द्वारा लगाए गए आरोपों को झूठा बताया है। शिकायत में उन्होंने कहा कि महिला तीन बार शादी कर चुकी है तथा उसका तलाक हो चुका है। इससे पूर्व भी महिला द्वारा कई लोगों पर दुष्कर्म व चोरी के मामले दर्ज करवाकर पैसे ऐंठे जा चुके हैं।

    आत्महत्या की चेतावनी

    11 अप्रैल को भी ज्योति के खिलाफ शिकायत दी थी। 15 अप्रैल को महिला थाना में लिखित में देकर अपनी शिकायत वापस ले ली थी। 16 मई को फिर से दुष्कर्म का आरोप लगाकर सीएम विंडो पर शिकायत दे दी। आरोपी के पिता ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दो पत्रकारों पर भी घर जाकर बीस हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है तथा न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी दी है। 

    यह भी पढ़ें: सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस बना रही है समझौते का दबाव, परिवार परेशान

    यह भी पढ़ें: दरिंदगीः एक-दूसरे के सामने पहले मां फिर बेटी को बनाया हवस का शिकार