बलिदान हुए लेफ्टिनेंट का चेहरा देख रो पड़ा पूरा गांव, 'सिद्धार्थ यादव अमर रहेगा' के लगे नारे; हर तरफ छाया मातम
फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव (Flight Lieutenant Siddharth Yadav) के बलिदान ने पूरे रेवाड़ी को झकझोर कर रख दिया है। उनके पार्थिव शरीर के आगमन पर हर आंख नम हो गई। सिद्धार्थ यादव अमर रहेगा के नारों के साथ युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि देने उमड़ पड़ा। इस वीर सपूत की शहादत ने पूरे शहर को गमगीन कर दिया है।
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव (Flight Lieutenant Siddharth Yadav) का पार्थिव शरीर शुक्रवार सुबह पहुंचा तो हर किसी की आंखें नम हो गईं। इस दौरान फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव तुम सदा हमारे दिल में हो, तुम्हारी जांबाजी युवाओं को सदा सर्वदा प्रेरित करती रहेगी। 'सिद्धार्थ यादव अमर रहेगा' नारों के साथ जगह-जगह बलिदानी फाइटर पायलट (फ्लाइट लेफ्टिनेंट) सिद्धार्थ यादव के पार्थिव शरीर का सम्मान करने वालों का तांता लगा हुआ है।
वहीं, सुबह जैसे ही पार्थिव शरीर लेकर आई गाड़ी रेवाड़ी की सीमा में प्रवेश हुई तो युवा, बच्चे और बुजुर्ग भावुक हो गए। इस दौरान उन्होंने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जयकारे लगाए। इसके बाद काफिला आगे बढ़ता गया।
वहीं, हाथों में तिरंगा और फूल माला लिए हर शख्स आज इस माटी के लाल को अपना मान रहा था। रेवाड़ी का हर व्यक्ति इस यात्रा में शामिल हुआ। सिद्धार्थ जामनगर में हुए जगुवार प्लेन क्रैश हादसे में बुधवार की रात बलिदान हुए थे।
बताया गया कि 23 मार्च को सिद्धार्थ यादव की सगाई हुई थी। छुट्टी पूरी करने के बाद 31 मार्च को उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन की थी। इसी साल दो नवंबर को उनकी शादी होने वाली थी। लेकिन अब परिवार में कोहराम मचा हुआ है और हर किसी का रो-रोकर बुरा हाल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।