Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: बाप को कमरे में बंद कर बेटे ने की खूब पिटाई, मौत; बाहर चिल्लाती रही मां

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Fri, 21 Feb 2025 05:02 PM (IST)

    रेवाड़ी में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति को उसके बेटे ने ही मौत के घाट उतार दिया। बेटे ने अपने पिता के संवेदनशील अंगों पर कई बार लात मारी जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी बेटा जब पिता को कमरे में बंद कर पीट रहा था तो मां बाहर चिल्ली रही थी।

    Hero Image
    Rewari News: नशे में पिता ने मचाया शोर तो बेटे ने कर दी हत्या। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। शराब पीकर शोर मचाने और चुप नहीं होने पर एक व्यक्ति की जान उसके बेटे ने ही ले ली। कमरे में बंद कर युवक ने अपने बुजुर्ग पिता के संवेदनशील अंग में कई बार लात मारी जिससे पिता मरणासन्न हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पड़ोसियों ने किसी तरह से युवक को कमरे से बाहर निकाला और बुजुर्ग को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से पीजीआइ को रेफर कर दिया। स्वजन बुजुर्ग को वहां ले जाने के बजाय घर ले आए जहां पर कुछ घंबे बाद मौत हो गई।

    कसौला थाना पुलिस ने आरोपित बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना बुधवार रात को हुई थी। पुलिस ने मामला शुक्रवार को दर्ज किया।

    गांव रालियावास की रहने वाली फूलवती ने बताया कि उसका 70 वर्षीय पति लालचंद बुधवार की शाम घर में ही शराब के नशे में शोर मचा रहा था। शोर सुनकर उसने पति को कमरे में जाकर सोने के लिए कह दिया लेकिन लालचंद फिर भी शोर मचाता रहा।

    इतने समय में ही उसका सबसे छोटा बेटा अरविंद उर्फ मोनू आ गया। फूलवती ने आरोप लगाया कि बेटे अरविंद ने कहा कि आज में इसे अच्छे से सुला दूंगा। ये कहते हुए वह अपने बाप को कमरे में ले गया और दरवाजे अंदर से बंद कर लिए।

    बाहर बुजुर्ग मां चिल्लाती रही

    फूलवती ने आरोप लगाया कि अरविंद ने अपने पिता लालचंद को बुरी तरह पीटा। आवाज सुनकर वह कमरे के पास पहुंची। उसने दरवाजा खोलने को कहा लेकिन आरोपित ने नहीं खोला। जब उसने खिड़की से झांककर देखा तो अरविंद अपने पिता को बुरी तरह पीट रहा था।

    उसने लालचंद संवेदनशील अंग पर पर भी चोट मारी। बेटे द्वारा दरवाजा नहीं खोले जाने पर वह अपनी पुत्रवधु और पड़ौस में रहने वाले सुभाष को बुलाकर लाई। तब तक लालचंद बेहोश हो चुके।

    दरवाजा खोलने पर लालचंद को उनका दूसरा बेटा मनोज अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां से चिकित्सकों ने रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। लेकिन मनोज बेहोश पिता को घर ले आया था।

    मारपीट के अगले दिन हुई मौत

    फूलवती का आरोप है कि बुधवार रात हुई घटना के बाद लालचंद को पीजीआई ले जाने की बजाए वापस घर ले आए। मारपीट में आई चोट की वजह से बृहस्पतिवार को लालचंद की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

    मौके पर गढ़ी बोलनी चौकी पुलिस पहुंची। पुलिस ने फूलवती की शिकायत पर आरोपित अरविंद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है।

    यह भी पढ़ें: Delhi Crime: पिटाई का बदला लेने के लिए युवक को चाकू से गोदा, एक नाबालिग समेत दो गिरफ्तार