टिकट के बावजूद महिला यात्री से वसूले पैसे, घटना का वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे ने टीटीई को हटाया
रेवाड़ी जंक्शन पर एक टीटीई ने टिकट होने के बावजूद एक महिला यात्री से पैसे वसूले जिसके बाद यात्रियों ने हंगामा किया। घटना का वीडियो वायरल होने पर रेलवे अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टीटीई परविंदर को निलंबित कर दिया। यह घटना हरियाणा एक्सप्रेस में हुई। टिकट के बावजूद महिला यात्री से पैसे मांगने पर टीटीई को निलंबित कर दिया गया।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। रेवाड़ी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-सात पर सोमवार सुबह उस वक्त हंगामा हो गया जब एक ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर (टीटीई) ने महिला यात्री से टिकट होने के बावजूद पैसे वसूल कर लिए। ट्रेन के रुकने के बाद यात्रियों ने टीटीई ने रोक लिया और खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी।
इसके बाद यात्री ने अपनी जेब से महिला की टिकट और उससे लिए पैसे निकालकर वापस दे दिए। इस पूरी घटना का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद रेलवे के उच्च अधिकारी हरकत में आए और टीटीई को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। प्रसारित वीडियो में टीटीई हाथ जोड़कर खड़े नजर आ रहा है।
ट्रेन के रुकते ही एक महिला और उसका पति नीचे उतरे
दरअसल, सिरसा से चलकर वाया रेवाड़ी होते हुए दिल्ली जाने वाली हरियाणा एक्सप्रेस रोजाना की तरह सुबह सात बजकर 28 मिनट पर रेवाड़ी जंक्शन पर पहुंची। ट्रेन के रुकते ही एक महिला और उसका पति नीचे उतरे। उसके साथ ही कुछ अन्य यात्री भी ट्रेन से उतरे और टीटीई परविंदर को रोक लिया।
यात्रियों की भीड़ में एक शख्स वीडियो बनाता रहा। जबकि अन्य यात्रियों ने टीटीई से पूछा कि जब महिला के पास टिकट है तो उससे पैसे किस चीज के वसूले गए। पहले तो टीटीई टाल मटोल करने लगा। मगर जब यात्रियों का गुस्सा बढ़ा तो टीटीई हाथ जोड़ने को मजबूर हो गया। उसने अपनी जेब से महिला से ली हुई टिकट और उसके पैैसे निकालकर महिला को दे दिए।
वीडियो प्रसारित होने पर हुई कार्रवाई
यात्रियों की भीड़ में किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। वीडियो प्रसारित होने के बाद रेलवे के उच्च अधिकारियों ने इस पर एक्शन लिया। रेवाड़ी जंक्शन के सीटीआई परमानंद ने बताया कि टीटीई परविंदर की ड्यूटी ट्रेन में ही थी। यह मामला आज सुबह का है। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद उच्च अधिकारियों ने कार्रवाई के आदेश दिए, जिसके बाद टीटीई परविंदर को निलंबित कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।