Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rewari में ताबड़तोड़ एक्शन से मचा हड़कंप, पुलिस ने दबोचे 7 शातिर बदमाश; ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

    Updated: Mon, 19 May 2025 04:01 PM (IST)

    रेवाड़ी पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो देशी पिस्तौल तीन कट्टे और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने अलग-अलग जगहों से आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    अलग-अलग मामलों में अवैध हथियार के सात सात आरोपी गिरफ्तार किए हए। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। रेवाड़ी में जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान के तहत अवैध हथियार के साथ सात आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

    वहीं, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव जलियावास कि रहने वाले विनय, गांव पातुहेडा के रहने वाले सतीश, खड्डा बस्ती मोहल्ला कुतुबपुर रेवाड़ी के रहने वाले समीर खान, मोहल्ला संघी का बास रेवाड़ी के रहने वाले राजकुमार, गांव गोकलगढ़ के रहने वाले राहुल, गांव मगंलेश्वर गुजरा की ढाणी के रहने वाले देवेंद्र उर्फ गुल्ला व मोहल्ला कुतुबपुर रेवाड़ी के रहने वाले रितिक के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी के पास गली में खड़ा था अरोपी

    पुलिस के अनुसार गत 18 मई को पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव जलियावास का रहने वाला विनय अवैध हथियार के साथ वाइकेके कंपनी के पास खड़ा हुआ है। इस सूचना पर आरोपित को मौके से पड़कर पूछताछ की गई। पुलिस द्वारा आरोपित की तलाशी लेने पर एक अवैध देशी पिस्टल बरामद हुई।

    पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी विनय ने बताया कि उसे यह अवैध हथियार गांव पातुहेडा के रहने वाले सतीश ने उपलब्ध करवाया था। इस पर पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध थाना कसौला में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके दोनों आरोपितों विनय व सतीश को गिरफ्तार कर लिया है।

    आरोपित से कट्टा बरामद

    पुलिस के अनुसार गत 18 मई को पुलिस को सूचना मिली थी कि समीर खान अवैध हथियार के साथ टीपी स्कीम कालोनी के पास बाइपास रोड पर किसी के इंतजार में खड़ा हुआ है। वह खड्डा बस्ती मोहल्ला कुतुबपुर रेवाड़ी का रहना वाला है।

    पुलिस ने आरोपी को मौके से पकड़कर उससे पूछताछ की तथा तलाशी लेने पर आरोपित के कब्जे से एक कट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ थाना शहर रेवाड़ी में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

    पुलिस के अनुसार गत 18 मई को क्राइम ब्रांच रेवाड़ी को सूचना मिली थी कि मोहल्ला संघी का बास रेवाड़ी का रहने वाला राजकुमार व गांव गोकलगढ़ का रहने वाला राहुल बाहर से हथियार लाकर अपने साथियों को मुहैया कराते हैं। दोनों के विरुद्ध कई संगीन आपराधिक मामले कोर्ट में लंबित हैं।

    राजकुमार करीब डेढ़ माह पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। दोनों बोलेरो गाड़ी में शहर से रामगढ़ गांव की ओर जा रहे हैं। इस सूचना पर प्रजापति चौक रेवाड़ी के पास नाकाबंदी करके बोलेरो गाड़ी को चेक किया गया तो चालक ने अपना नाम राहुल निवासी रामगढ़ बताया।

    वहीं, पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राजकुमार निवासी मोहल्ला संघी का बास रेवाड़ी बताया। पुलिस द्वारा आरोपितों की तलाशी लेने पर एक देशी पिस्टल व तीन जिंदा रोंद बरामद हुए। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध थाना सदर रेवाड़ी में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

    हथियार के साथ घर सामने बैठा था अरोपी

    पुलिस के अनुसार गत 18 मई को पुलिस को सूचना मिली थी कि देवेंद्र गांव मंगलेश्वर गुजरा की ढाणी का रहने वाला है। वह अवैध हथियार लेकर अभी अपने घर के सामने बैठा हुआ है। इस सूचना पर आरोपित देवेंद्र को मौके से पकड़कर पूछताछ की तथा उसके कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद किया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ थाना बावल में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- दिल दहलाने वाली वारदात: युवक के गूदे में पाइप डालकर प्रेशर से पानी छोड़ा, आंत फटने से मौत

    रामपुरा थाना में दर्ज किया मामला

    पुलिस के अनुसार गत 18 मई को पुलिस को सूचना मिली थी कि रितिक अवैध हथियार लेकिन महेंद्रगढ रोड पर बाइपास पुल के नीचे किसी के इंतजार में खड़ा हुआ है। वह मोहल्ला कुतुबपुर रेवाड़ी का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपित को पकड़कर पूछताछ की तथा तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक कट्टा बरामद किया। इस पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ थाना रामपुरा में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।