दिल दहलाने वाली वारदात: युवक के गूदे में पाइप डालकर प्रेशर से पानी छोड़ा, आंत फटने से मौत
फरीदाबाद के सेक्टर-58 में एक दिल दहलाने वाली वारदात में दोस्तों ने एक युवक की निर्मम हत्या कर दी। आरोपियों ने स्वीमिंग पूल में नहाने के दौरान युवक के गूदे में पाइप डालकर प्रेशर से पानी छोड़ा जिससे उसकी आंतें फट गईं और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। फरीदाबाद में सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में एक युवक को उसके ही दोस्तों ने बड़ी बेरहमी से मार डाला। आरोपी युवक को स्वीमिंग पूल में नहाने के लिए ले गए, जहां उसके साथ इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।
संजय कॉलोनी में रहने वाले मनोज को उसकी गली में रहने वाले अंतेंद्र, संदीप, राहुल राजीव कॉलोनी स्थित स्वीमिंग पूल में नहाने के लिए ले गए। बताया जा रहा है कि वहां पर नहाने के दौरान राजीव और संदीप ने मनोज के हाथ पकड़ लिए। अतेंद्र ने मनोज के गूदे में पाइप डालकर प्रेशर छोड़ दिया। जिससे मनोज बेहोश हो गया। आरोपी मनोज को बेहोशी अवस्था में घर छोड़कर चले गए।
परिवार वालों से बोला था झूठ
उन्होंने मनोज के परिवार वालों को बताया कि ज्यादा शराब पीने की वजह से वह बेहोश हो गया है। ऐसे में परिवार वालों ने मनोज पर पानी डाला तो वह कुछ देर बाद होश में आया। उसने बताया कि पेट में तेज दर्द हो रहा है। परिवार वाले मनोज को निजी अस्पताल में दाखिल कराने ले गए। जहां पर मनोज ने सारा घटनाक्रम परिवार वालों को बताया।
यह भी पढ़ें- Sonipat Murder: पहले कत्ल और फिर लाश को लगाया ठिकाने, अब इस हालत में मिला शव; देखकर सहम उठे लोग
इसके बाद अल्ट्रासाउंड करवाया गया तो उसमें पाया कि मनोज के अंदर की आंते फट चुकी है। निजी अस्पताल में मनोज को बादशाह खान अस्पताल भेज दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में डीएलएफ क्राइम ब्रांच ने चारों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।