Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों बिहार की राजनीति में छाए संजय यादव? क्रिकेट की पिच के बाद राजनीति में तेजस्वी के संग फ्रंट फुट पर

    Updated: Mon, 22 Sep 2025 09:32 AM (IST)

    बिहार विधानसभा चुनाव से पहले संजय यादव चर्चा में हैं जो लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव के करीबी हैं। हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रहने वाले संजय आरजेडी से राज्यसभा सदस्य और तेजस्वी के राजनीतिक सलाहकार हैं। उनका राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं था लेकिन तेजस्वी से दोस्ती के बाद वे राजनीति में सक्रिय हुए। तेजस्वी को युवा नेता के तौर पर स्थापित करने में संजय की भूमिका रही है।

    Hero Image
    क्रिकेट से लेकर राजनीति की पिच पर भी तेजस्वी के साथ डंटे हैं संजय। जागरण

    मुकेश शर्मा, रेवाड़ी। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले इस समय संजय यादव का नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में है। बिहार और वहां की राजनीतिक से भले ही उनका पहले कोई गहरा ताल्लुक नहीं रहा लेकिन, इस समय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव के सबसे करीबी लोगों में से एक नाम संजय यादव का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, हालांकि, संजय के नाम पर लालू परिवार में ही अंतर्कलह देखने को मिल रही है। हाल में लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी बिना नाम लिए संजय की भूमिका पर सवाल उठाए तो फिर से वह सुर्खियों में आ गए।

    मूलरूप से हरियाणा में महेंद्रगढ़ जिले के गांव नांगल सिरोही के रहने वाले संजय फिलहाल आरजेडी से राज्यसभा सदस्य के साथ ही तेजस्वी के राजनीतिक और रणनीतिकार सलाहकार भी है। संजय का कोई खास राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है। उनके स्वर्गीय पिता प्रभाती लाल वर्ष 2000 में सिर्फ एक बार अपने गांव की पंचायत में पंच बने थे। कोई दूसरा पारिवारिक सदस्य कभी राजनीति में नहीं रहा।

    दिल्ली विश्वविद्यालय से एमबीए के बाद संजय को तेजस्वी यादव के परिवार की एक कंपनी में गुरुग्राम में मैनेजर की नौकरी मिल गई। यहीं से उनकी दोस्ती तेजस्वी से हो गई। संजय भी तेजस्वी की तरह क्रिकेट के दीवाने थे। दोनों दिल्ली की एक ही क्रिकेट अकादमी में जाने लगे। लंबे समय तक दोनों ने साथ में क्रिकेट खेला।

    वहीं, बाद में तेजस्वी बिहार की राजनीति में सक्रिय हो गए। इस बीच, लालू प्रसाद के चारा घोटाले में जेल जाने पर राजनीतिक बागडोर तेजस्वी के हाथों में आ गई और उन्होंने अपने सबसे करीबी मित्र संजय को अपने पास पटना बुला लिया।

    पहले सलाहकार, फिर राज्यसभा सदस्य बनाया

    राजनीतिक जानकार बताते हैं कि बिहार पहुंचने के बाद तेजस्वी को युवाओं के बीच आधुनिक नेता के तौर पर स्थापित करने में संजय की अहम भूमिका रही है। 2018 तक संजय तेजस्वी के साथ उनके सबसे करीबी के तौर पर काम तो करते रहे, लेकिन उनका नाम इतना चर्चा में नहीं रहा।

    वहीं, बाद में तेजस्वी ने उन्हें अपना राजनीतिक सलाहकार बनाया। तेजस्वी का बेहद करीबी होने के कारण उन्हें 2024 में राज्यसभा का सदस्य भी बनाया गया। कुछ साल पहले तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप ने भी संजय पर निशाना साधा था।

    बेटे के कुआं पूजन कार्यक्रम में पहुंचे थे तेजस्वी

    संजय का भले ही ज्यादातर समय दिल्ली और पटना में बीतता है लेकिन उनका पैतृक गांव से जुड़ाव बना रहा है। संजय के ताऊ के बेटे राजकुमार ने बताया कि वह होली-दीपावली पर हर साल गांव में आते हैं। सितंबर 2024 में संजय के बेटा होने पर गांव में कुआं पूजन कार्यक्रम किया गया था, जिसमें शामिल होने के लिए तेजस्वी भी आए थे।

    बताया गया कि दो माह पहले उनकी मौसी का निधन हो गया था। वह उस समय भी एक सप्ताह गांव में ही रुके थे। संजय के पिता का 2014 में निधन हो गया था। उनकी तीन बहनें हैं। एक बहन दिल्ली में शिक्षिका है, जबकि दो बहनों की शादी महेंद्रगढ़ के ही आसपास के गांव में हुई है। संजय की दो बेटियां व एक बेटा है।

    यह भी पढ़ें- सोहना और रेवाड़ी में चार किफायती आवास योजनाओं की सौगात, अगले माह आएंगे 3500 नए फ्लैट, जल्द होगा ई-ड्रा

    पैतृक गांव नांगल सिरोही में उनके चाचा और ताऊ के बच्चे रहते हैं। संजय स्कूली पढ़ाई के बाद अपनी मौसी के यहां दिल्ली के नजफगढ़ में रहने चले गए थे। वहीं से उन्होंने आगे की पढ़ाई की और उनका परिवार भी दिल्ली में रहता है।