Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेवाड़ी के लिए अच्छी खबर, इंतजार हुआ खत्म; दिसंबर में शुरू होगा फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य

    Updated: Fri, 22 Nov 2024 04:17 PM (IST)

    Rewari News रेवाड़ी के लोगों के लिए खुशखबरी है। मालपुरा में बनने वाले फुट ओवरब्रिज को हरी झंडी मिल गई है। दिसंबर में निर्माण शुरू होगा। हाईवे पर कट बं ...और पढ़ें

    Hero Image
    फुट ओवरब्रिज को हरी झंडी मिल चुकी हैं। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, धारूहेड़ा (रेवाड़ी)। रेवाड़ी में करीब तीन साल से फुट ओवरब्रिज की बाट जोह रहे लोगों के लिए खुशी की खबर है। हाईवे पर मालपुरा के बाद बनने वाले फुट ओवरब्रिज को हरी झंडी मिल चुकी हैं। दिसंबर माह में फुट ओवरब्रिज का निर्माण शुरू हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मालपुरा के पास कट बंद होने से हजारों श्रमिक जान हथेली पर लेकर हाईवे पार कर रहे है। कोई डिवाइडर कूद रहा है तो लंबी दूरी के चलते कापड़ीवास ओवरब्रिज के पास से हाईवे पार करने को मजबूर है, लेकिन करीब 23 माह पहले मंजूर हुए फुट ओवरब्रिज बजट के अभाव में लटका हुआ था।

    जनवरी 2022 हुई थी घोषणा

    बता दें कि करीब ढाई साल पहले जनवरी 2022 में तत्कालीन डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मालपुरा में एक कार्यक्रम में आए थे। उस समय ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने यहां पर फुट ओवरब्रिज निर्माण कराने की घोषणा की थी। मालपुरा के आसपास कंपनियां हैं। कालोनियों से बाइक व पैदल आने वाले श्रमिक पैदल हाइवे पार करने को मजबूर हैं।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव से पहले CM आतिशी को राहत, मानहानि मामले में कार्यवाही पर कोर्ट ने लगाई रोक

    इसके अलावा, गांव के बच्चों और बुजुर्गों को हाईवे के आर- पार जाते समय और ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती है। हाईवे पर क्रासिंग सुविधा नहीं होने के लोग अक्सर रेलिंग कूद कर हाईवे पार करते हैं जिसके चलते यह जानलेवा बना हुआ था।

    कट बंद होने से बढ़ी समस्या

    हाईवे से रोजाना बड़ी संख्या में श्रमिकों को हाईवे क्रास करना पड़ता है। पहले तो हीरो कट के पास हाईवे से क्रासिंग थी, लेकिन पिछले साल दिसंबर माह में इस कट को बंद करने यह समस्या ओर गंभीर हो गई है। आए दिन यहां पर हादसे हो रहे है।

    यह भी पढ़ें- आतंकियों का काल है 'अस्मि', सेना के बेड़े में शामिल हुईं 550 पिस्तौल; एक बार में करती है 33 राउंड फायर

    हाईवे पर हीरो कट को सीमेंट के ब्लाक लगाकर बंद किए हुए करीब एक साल से ज्यादा समय हो गया हैं। यहां पर कई हादसे हो चुके हैं। पिछले साल से यहीं कह रहे है ओवरब्रिज बनेगा। पता नहीं कब वह दिन आएगा कि लोगो को राहत मिल सकेगी। - नवीन अगि्नहोत्री, रामनगर

    फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर कई बार एनएचएआइ के अधिकारियों को पत्र लिखकर मांग की जा चुकी है। लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। यहां पर ओवरब्रिज बहुत जरूरी है। - ऊषा देवी, सरपंच मालपुरा

    मालपुरा गांव में फुट ओवरब्रिज निर्माण के लिए जयपुर मुख्यालय से मंजूरी मिल चुकी है। टेंडर प्रकिया को चुकी है। हाईवे पर मालपुरा सहित नौ ओवरब्रिज करीब 12 करोड़ की लागत से बनाए जाने हैं। - प्रकाश तिवाड़ी, प्रोजेक्ट मैनेजर एनएचएआई