Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेवाड़ी में 45 दिन में 53 लोग जहरीले सांप के शिकार, हर दिन किसी न किसी को सांप ने डसा

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 07:32 PM (IST)

    रेवाड़ी में मानसून के दौरान सांप के काटने की घटनाएं बढ़ गई हैं। पिछले 45 दिनों में 53 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 300 से अधिक एंटी स्नैक डोज भेजी हैं और लोगों को जागरूक कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। सांप काटने पर तुरंत अस्पताल जाकर इलाज कराएं।

    Hero Image
    हर दिन किसी न किसी को सांप ने डसा, 45 दिन में 53 लोग हुए शिकार

    मुकेश शर्मा, रेवाड़ी। वर्षा के मौसम में पिछले डेढ़ माह की बात करें तो हर दिन किसी न किसी एक व्यक्ति को सांप ने डस लिया। सांप के काटने की यह घटनाएं सबसे ज्यादा ग्रामीण इलाकों में हुई। 45 दिनों के भीतर नागरिक अस्पताल में सांप के काटने के 53 मामले आए। इससे साफ है कि औसतन हर दिन एक या उससे अधिक केस आए। मानसून आने के बाद से सांप के काटने के मामले में तेजी आई है। हालांकि, राहत की बात यह रही कि समय पर इलाज मिलने की वजह से किसी की जान नहीं गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    300 से ज्यादा एंटी स्नैक डोज भेजी

    दरअसल, सांप के काटने के बढ़ते मामलों के चलते स्वास्थ्य विभाग ने तमाम सीएचसी, पीएचसी सहित अन्य अस्पतालों में 300 से ज्यादा एंटी स्नैक डोज भेजी है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को जागरूक करने का भी काम शुरू कर दिया है।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जिले में सांप की पांच तरह की प्रजाति पाई जाती है और यही सबसे ज्यादा खतरनाक भी है। इनमें किंग कोबरा, रसैल वाइपर, करैत, अफाई, कामन कोबरा शामिल है। इनके काटने पर मरीजों को समय पर उपचार न मिले तो मौत भी हो सकती है।

    खासकर, ग्रामीण इलाकों में खेत में काम करने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। कुछ सावधानियां बरती जाएं तो सांप के काटने के मामलों में होने वाली बड़ी घटनाओं से बचा जा सकता है।

    आमजन यह सावधानियां बरतें

    विशेषज्ञ के अनुसार...

    • अगर सांप काट जाए तो व्यक्ति को तसल्ली देकर शांत करें ताकि ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहे, जितना बीपी बढ़ेगा, शरीर में जहर उतनी ही तेजी से फैलेगा।
    • जिस जगह भी सांप कांटे उसके पास रूमाल को इतना टाइट बांधे कि कसावट में पैंसिल आ जाए।
    • सर्पदंश की जगह कट नहीं लगाए, जहर मुंह से नहीं खींचे।
    • पीड़ित को सोने नहीं दें।
    • सांप ने हाथ में काटा है तो हाथ फोल्ड कर इस तरह से लटकाएं कि जैसे फ्रेक्चर हुआ हो।
    • पीड़ित को खड़ा न होने दें। चलने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा।

    खेत में गम शूज पहनकर जाएं

    "सांप के काटने पर भयभीत न हो। डर की वजह से ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। तुरंत अस्पताल पहुंच कर इलाज कराना चाहिए। खेतों में गम शूज पहन कर जाएं। खेत में लकड़ी से फल हिलाते हुए चलें, ताकि सांप खिसक जाए। जमीन पर न सोएं। सांप के काटने पर ट्रामा सेंटर में जाकर वैक्सीन लगवाई जा सकती है।"

    -डाॅ. भंवर सिंह, डिप्टी सिविल सर्जन।

    यह भी पढ़ें- पत्नी की ईंट-पत्थर से कूंचकर हत्या करने के बाद फरार हो गया पति, बच्ची के रोने का शोर सुनकर पहुंचे लोग