जोधपुर-दिल्ली रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की कवायद शुरू, एक ही दिन में हो जाएगा जाना और आना
जोधपुर-दिल्ली रेल मार्ग के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने का आग्रह किया है। रेल मंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। इससे जोधपुर जयपुर अलवर रेवाड़ी और गुरुग्राम के यात्रियों को लाभ होगा। यात्रियों के समय की बचत होगी और व्यापार शिक्षा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। जल्द ही औपचारिक घोषणा होने की संभावना है।

संवाद सहयोगी, भिवाड़ी। जोधपुर-दिल्ली रेल मार्ग से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू कराने की मांग की है।
रेल मंत्री ने भी इस प्रस्ताव पर सकारात्मक बताते हुए जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए इस पर शीघ्र निर्णय लेने का आश्वासन दिया।
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह जल्दी जोधपुर से रवाना कर शाम को दिल्ली से वापसी हो ताकि यात्रियों को एक ही दिन में आना-जाना संभव हो सके।
लंबे समय से चली आ रही इस मांग के पूरी होने पर जोधपुर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी और गुरुग्राम सहित कई जिलों के यात्रियों को दिल्ली से सीधा तेज, सुरक्षित और आधुनिक रेल संपर्क मिलेगा।
नई वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से न केवल यात्रियों के समय की बचत होगी बल्कि व्यापार, शिक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में भी नई गति आएगी। इससे राजस्थान और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के बीच कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।
रेल मंत्रालय से संकेत मिल रहे हैं कि जल्द ही इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस की औपचारिक घोषणा की जा सकती है, जिसे लेकर यात्रियों में उत्सुकता बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें- रेवाड़ी में 1.67 करोड़ रुपये से बनेगा शहर का पहला कमर्शियल सेंटर, जानें किन सुविधाओं से होगा लैस

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।