Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रेवाड़ी में 1.67 करोड़ रुपये से बनेगा शहर का पहला कमर्शियल सेंटर, जानें किन सुविधाओं से होगा लैस

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 07:08 PM (IST)

    हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) रेवाड़ी के राजीव चौक पर एक एकड़ भूमि पर व्यवसायिक सेंटर बनाने जा रहा है। इसके लिए 1 करोड़ 67 लाख 57 हजार रुपये का बजट आवंटित किया गया है और टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस व्यावसायिक सेंटर में 22 दो मंजिला दुकानें और 48 बूथ होंगे साथ ही पार्किंग सीवरेज और पेयजल की व्यवस्था भी की जाएगी।

    Hero Image
    1.67 करोड़ रुपये में बनेगा राजीव चौक पर व्यावसायिक सेंटर।

    प्रीतम सिंह, रेवाड़ी। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) की ओर से शहर के राजीव चौक पर करीब एक एकड़ जमीन में कमर्शियल सेंटर बनाया जाएगा। जिसके लिए एक करोड़ 67 लाख व 57 हजार रुपये के बजट की स्वीकृति मिल गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही प्राधिकरण की ओर से इसके टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही टेंडर होने के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। शहर की सबसे पाॅश जगह पर बनने वाला यह शहर का पहला कमर्शियल भवन होगा, जिसमें सबसे बड़ी पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।

    यह लघु सचिवालय व न्यायिक परिसर से सटा होने के साथ ही दिल्ली-जयपुर हाईवे को जोड़ने वाले बावल पर रोड पर स्थित है।

    बता दें कि सेक्टर तीन में आने वाले राजीव चौक के समीप बावल रोड पर एक एकड़ भूमि में व्यावसायिक सेंटर बनाया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए प्रक्रिया लंबे समय से चल रही थी।

    प्राधिकरण की ओर से प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति के लिए 29 जुलाई 2024 को पंचकूला हेड ऑफिस भेजा गया था। 19 सितंबर को इसके विकसित करने के लिए बजट मंजूर को किया गया था।

    प्राधिकरण की मंजूरी मिलने के बाद अन्य प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब इसके टेंडर की प्रक्रिया को शुरू कर दी गई है। यहां पार्किंग स्थल, सीवरेज एवं पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद यहां बनने वाली दुकानों की नीलामी की जाएगी। यहां 22 दो मंजिला दुकानें एवं 48 बूथ बनाए गए जाएंगे।

    व्यावसायिक भवन को विकसित करने के लिए बजट स्वीकृत किया जा चुका है। टेंडर प्रक्रिया शुरू है। टेंडर लगा दिए गए है। टेंडर होने के बाद निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। विभाग की ओर से पार्किंग, सीवरेज व पेयजल की व्यवस्था की जाएगी।

    -अमित गोदारा, कार्यकारी अभियंता, एचएसवीपी रेवाड़ी

    यह भी पढ़ें- रेवाड़ी में डेंगू का प्रकोप : 60 लोग संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की फॉगिंग, बनें जागरुक-करें यह काम