Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रेवाड़ी में डेंगू का प्रकोप : 60 लोग संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की फॉगिंग, बनें जागरुक-करें यह काम

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 04:30 PM (IST)

    रेवाड़ी जिले में वर्षा और नमी के कारण डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं जिससे स्वास्थ्य विभाग चिंतित है। सोमवार को तीन नए मामले आने से कुल संख्या 60 हो गई है। विभाग प्रभावित क्षेत्रों में फागिंग और जांच कर रहा है लेकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण मच्छरों को बढ़ावा मिल रहा है। सबसे ज्यादा मामले खोल और बावल क्षेत्र में पाए गए हैं।

    Hero Image
    जिले में तीन नए मरीज के साथ डेंगू संक्रमण के 60 हुए मामले

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। नियमित हो रही वर्षा के साथ वातावरण में नमी बढ़ने के कारण जिले में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को तीन नए मामले आने के साथ जिले में डेंगू संक्रमण के मामले बढ़कर इस सीजन में 60 पहुंच चुके हैं। पिछले पांच दिनों के दौरान ही दस संक्रमण के मामले आ चुके हैं। इनमें अधिकांश मामले निजी अस्पतालों में आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य विभाग की ओर से जहां डेंगू संक्रमण के मामले आ रहे हैं वहां फाॅगिंग कराने के साथ संक्रमित मरीज के घर और इसके आसपास मच्छरों की जांच कर लार्वा मिलने पर पानी के बर्तन और टंकियों की सफाई कराई जा रही है। जिला प्रशासन की ओर से फागिंग को लेकर दिखाई जा रही उदासीनता के चलते मच्छरों को बढ़ावा मिल रहा है। जगह-जगह जलभराव होने के चलते डेंगू और मलेरिया के मच्छर बढ़ रहे हैं।

    सोमवार को तीन सैंपल लिए गए सभी निजी अस्पताल में संक्रमित मिले हैं। जिले में इस सीजन में अभी तक कुल 1718 लोगों के रक्त सैंपल लिए गए। इनमें 60 डेंगू तो मलेरिया के 10 संक्रमित मिले हैं। वहीं 1611 लोगों को मच्छरों के लार्वा मिलने पर चेतावनी नोटिस थमाया गया जा चुका है।

    अभी तक 15,16,257 लोगों के घरों की पानी की टंकियां, फ्रीज, कूलर, बर्तन आदि की जांच किया जा चुका है। इस सीजन में 19 लोग डेंगू संक्रमण के कारण विभिन्न अस्पतालों में भर्ती होकर स्वस्थ हुए वहीं 38 मरीज घर पर रहकर स्वस्थ हुए।

    खोल और बावल क्षेत्र में मिले अधिक मामले

    • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोल में 18 मामले मिले।
    • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बावल में 18 मामले मिले।
    • रेवाड़ी शहर में 14 मामले मिले।
    • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरावड़ा पांच मामले मिले।
    • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरपुर पांच मामले मिले।

    यह भी पढ़ें- Rewari Dengue Cases: रेवाड़ी में डेंगू का आतंक, 10 दिन में 28 लोग हुए मच्छर के डंक का शिकार