Rewari: भिवाड़ी का जहरीला पानी धारूहेड़ा में मचा रहा तबाही, दुर्गंध और जलजमाव से जीना मुहाल
धारूहेड़ा के लोग भिवाड़ी से आ रहे रसायन युक्त काले पानी से परेशान हैं जो बेस्टेक के पास जमा हो रहा है। आंदोलन कमेटी ने एसडीएम को शिकायत की है और चेतावनी दी है कि अगर काला पानी नहीं रोका गया तो वे आंदोलन करेंगे। भिवाड़ी के कुछ लोग अवरोध हटाने के लिए प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं जिससे स्थिति और खराब हो सकती है।

जागरण संवाददाता, धारूहेड़ा। भिवाड़ी से आने वाला रसायन युक्त बदबूदार काला पानी लोगों के लिए गंभीर परेशानी का कारण बन चुका है। बार-बार चेतावनी के बावजूद भिवाड़ी का काला पानी नहीं थम रहा है।
पिछले कई दिनों से आ रहा पानी बेस्टेक के पास सड़क पर जमा हो रहा है। जलजमाव और दुर्गंध के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। आंदोलन कमेटी ने एसडीएम को शिकायत देकर चेतावनी दी है कि अगर भिवाड़ी के काले पानी को नहीं रोका गया तो वह आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
हरियाणा प्रशासन पर दबाव
बता दें कि भिवाड़ी से आ रहे रसायनयुक्त पानी से आसपास का वातावरण बेहद प्रदूषित हो चुका है। भिवाड़ी के कुछ लोग अलवर बाइपास के पास लगे अवरोध को हटाने के लिए हरियाणा प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं।
यदि यह अवरोधक हटाया गया तो काला पानी धारूहेड़ा के घनी आबादी वाले क्षेत्रों में और अधिक तेजी से फैल जाएगा, जिससे हालात बेकाबू हो सकते हैं।
शिकायत का कोई असर नहीं
एक महीने पहले उपचेयरमैन अजय जांगडा, पार्षद कमलेश देवी, सरोज बाला, त्रिलोक, डीके शर्मा, राजकुमार, प्रदुमन ने सीएम व केंद्रीय राज्य मंत्री हर्षवर्धन,डीसी को इस पानी की शिकायत की थी।
इसके बावजूद एक निजी स्कूल के पीछे से धड़ल्ले से रसायनयुक्त पानी छोड़ा जा रहा है। पानी हाईवे 48 से बेस्टेक मोड पर सड़क पर लबालब भर गया है। इसी के चलते इस रोड से अब आवागमन बंद हो गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।