Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयपुर, बालाजी और खाटूश्याम जाने वालों के लिए बस का सफर महंगा, जानिए जेब पर पड़ेगी कितनी मार

    रेवाड़ी से राजस्थान जाने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है। राजस्थान सरकार ने रोडवेज बसों के किराए में बढ़ोतरी कर दी है जिसका असर रेवाड़ी डिपो की बसों पर भी पड़ेगा। जयपुर का किराया 195 से बढ़कर 215 रुपये हो गया है। अन्य रूटों पर भी 5 से 20 रुपये तक की वृद्धि हुई है। परिचालकों को खुल्ले पैसे की समस्या हो रही है।

    By gobind singh Edited By: Kushagra Mishra Updated: Thu, 21 Aug 2025 04:11 PM (IST)
    Hero Image
    राजस्थान के रूटों पर यात्रा के लिए करनी होगी जेब ढीली, 20 रुपये तक बढ़ा किराया

    गोबिंद सिंह, रेवाड़ी। जिले के यात्रियों को राजस्थान प्रदेश के विभिन्न रूटों पर यात्रा करने के लिए जेब अतिरिक्त ढीली करनी हाेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि राजस्थान सरकार की तरफ से हाल ही में किराये में बढ़ोतरी कर दी गई है, जिसका असर रेवाड़ी रोडवेज डिपो की बसों में सफर करने वाले सैकड़ों यात्रियों पर भी पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान सरकार की तरफ से साधारण बसों के किराये में 10 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। पहले 85 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया लगता था।

    बढ़ोतरी होने से अब रेवाड़ी डिपो की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को पांच रुपये से लेकर 20 रुपये तक अतिरिक्त किराया देना पड़ेगा। वहीं, खुल्ले पैसे को लेकर परिचालकों की भी परेशानी बढ़ी हुई है।

    रेवाड़ी जिले से प्रतिदिन जयपुर, सीकर, कोटा, कोटकासिम, खाटूश्याम जी के लिए सैकड़ों यात्रियों का आवागमन होता है। वहीं इन रूटों पर हरियाणा रोडवेज को भी अच्छा राजस्व मिलता है।

    राजस्थान की सीमा में प्रवेश करते हुए लागू हो जाएगा बढ़ा हुआ किराया

    राजस्थान सरकार की तरफ से गत आठ अगस्त से बसों के किराये में बढ़ोतरी के आदेश जारी कर दिए गए थे। हरियाणा रोडवेज की बसों में राजस्थान की सीमा तक पहले की तरह ही किराया देना होगा, लेकिन बस जैसे ही राजस्थान की सीमा में प्रवेश करेगी बढ़ा हुआ किराया लागू हो जाएगा।

    यात्रियों को जहां जयपुर के लिए पहले 195 रुपये देने होते थे, लेकिन अब 215 रुपये किराया देना होगा। इसी प्रकार कोटकासिम, झुंझूनु, सिंघाना, सीकर, खाटूश्याम, कोटा आदि रूटों के लिए भी बढ़े हुए किराये के हिसाब से यात्रियों को भुगतान करना होगा।

    रेवाड़ी से कोटा के लिए 435 की जगह अब 480, खाटूश्याम के लिए 280 की जगह 300, झुंझूनु रूट पर 160 की जगह 170 रुपये तथा कोटकासिम रूट पर 24 की जगह 26 रुपये यात्रियों को किराया चुकाने पड़ेगे।

    जयपुर रूट पर पहले का और वर्तमान किराया

    स्टाॅप किराया पहले  किराया अब
    बहरोड़ 55 60
    कोटपूतली 85 90
    पावटा 100 105
    शाहपुरा 125 135
    मनोहपुर 135 145
    चांदवाजी 145 160
    अचरोल 165 175
    जयपुर 195 215

    नोट: किराया रुपये में

    पहले किराया राउंड फिगर में था, लेकिन राजस्थान की तरफ से बढ़ाए गए किराये से कई रूटों पर एक से दो रुपये तक किराया बढ़ गया है, जिससे परिचालकों को खुल्ले पैसे को लेकर दिक्कत आ रही है। कई बार एक से दो रुपये को लेकर यात्री परिचालकों के साथ कहासुनी कर देते हैं। किराया राउंड फिगर में होना चाहिए।

    - प्रवीण बालधन, प्रधान हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ

    हमने संबंधित ब्रांच को खुल्ले पैसे की व्यवस्था करने को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं। अगर ज्यादा जरूरत पड़ती है तो बैंक से मंगाकर व्यवस्था की जाएगी। किराया मुख्यालय की गाइडलाइन की अनुसार ही निर्धारित है, उसमें हम फेरबदल नहीं कर सकते।

    - निरंजन कुमार, महाप्रबंधक रोडवेज

    यह भी पढ़ें- Mahendragarh News: सीट को लेकर अटेली बस स्टैंड पर दो युवतियों में विवाद, बस ड्राइवर ने पुलिस को बुलाया