Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: धड़ल्ले से दौड़ रही हूबहू रोडवेज जैसी बसें, सरकार को लगाया रहा तगड़ा चूना

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 04:48 PM (IST)

    रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हरियाणा रोडवेज के रंग जैसी निजी बसें चल रही हैं जिससे यात्री भ्रमित हो रहे हैं और सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। कई बसों के पास परमिट भी नहीं हैं। तीन साल पहले ऐसी बसों पर कार्रवाई हुई थी लेकिन अब फिर से ये बसें चल रही हैं। एसडीएम ने कहा है कि वे जल्द ही जांच कराकर कार्रवाई करेंगे।

    Hero Image
    हूबहू हरियाणा रोडवेज के रंग-रूप जैसी दौड़ रही बसें।

    गोबिंद सिंह, रेवाड़ी। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हरियाणा रोडवेज के रंग जैसी हूबहू बसें बिना किसी रोकटोक के धड़ल्ले से दौड़ रही हैं। यह बसें यात्रियों को भ्रमित करने के साथ ही सरकारी को राजस्व को भी चूना लगा रही हैं। इन बसों में यात्रियों के लिए फर्क करना बड़ी चुनौती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, रजिस्ट्रेशन नंबर देखकर ही उनकी सच्चाई को पकड़ जा सकता है, लेकिन जल्दबाजी में न तो यात्री बसों के रजिस्ट्रेशन नंबरों को देख पाते हैं और जिम्मेदारों की तो बात ही छोड़ दीजिए। कार्रवाई के नाम पर इक्का-दुक्का बसों का चालान कर कर्तव्यों की इतिश्री कर दी जाती है। हद तो यह है कि कई बसों के पास तो नियमित परमिट न होने के बावजूद उनका धड़ल्ले से संचालन हो रहा है।

    इसके अलावा रेवाड़ी-नारनौल-झुंझूनु रूट पर भी इसी तरह की बसें दौड़ रही हैं। दोनों ही रूटों पर ऐसी 50 के करीब प्राइवेट बसें संचालित हो रही हैं।

    दरअसल, दिल्ली-जयपुर रूट पर रेवाड़ी रोडवेज डिपो की 20 से अधिक बसें संचालित हो रही हैं, वहीं रेवाड़ी-झुंझूनु रूट पर तीन बसें संचालित होती हैं। हूबहू रोडवेज के रंग की प्राइवेट बसों में यात्रियों के बैठने के कारण रोडवेज को नुकसान हो रहा है, वहीं सरकार को भी टैक्स का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

    तीन वर्ष पहले हुई थी कार्रवाई

    परिवहन विभाग की तरफ से करीब तीन वर्ष पूर्व दिल्ली-जयपुर हाईवे पर छापेमारी कार्रवाई की गई थी, जिसमें हरियाणा रोडवेज के रंग जैसी और बिना परमिट दौड़ रही 100 से अधिक बसें पकड़ी गई थीं। इस कार्रवाई के लिए गठित की गई टीम में स्थानीय अधिकारियों के बजाय दूसरे जिलों के अधिकारियों को शामिल किया गया था। इसके बाद आज तक जिम्मेदारों की तरफ से कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है।

    यह भी पढ़ें- Sonipat News: पार्षदों ने नपा गेट पर जड़ा ताला, काम बंद होने पर विकास हुआ ठप

    यह मामला आज ही मेरे संज्ञान में आया है। जल्द ही टीम बनाकर दोनों रूटों पर इसकी जांच कराई जाएगी। अगर ऐसी लापरवाही मिलती है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी। - सुरेश कुमार, एसडीएम रेवाड़ी कम सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण