Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rewari News: 'किरायेदारों के पुलिस वेरिफिकेशन में नहीं बरतें कोताही, अन्यथा होगी कार्रवाई'; एसपी ने लोगों से की अपील

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 03:03 PM (IST)

    रेवाड़ी के पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने किरायेदारों का पुलिस सत्यापन कराएं ताकि अपराध को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि कई अपराधी पहचान छुपाकर किरायेदार बनकर रहते हैं और अपराध करके भाग जाते हैं। मकान मालिकों को किरायेदारों की जानकारी पुलिस को देनी चाहिए लापरवाही पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा, रेवाड़ी। फोटो सौजन्य- जागरण

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण पाने के लिए घरों में बाहर से आए हुए किरायेदारों की पुलिस वेरिफिकेशन करवाकर पुलिस का सहयोग करें।

    उन्होंने कहा कि कुछ आपराधिक किस्म के व्यक्ति जो बाहर से आकर किराए पर रहकर अपराध को अंजाम देकर भाग जाते हैं, फिर उनका रिकॉर्ड न तो मकान मालिक के पास होता और ना पुलिस के पास होता है। इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए बाहर से आए हुए किरायेदारों की सत्यापन रिपोर्ट करवाकर संबंधित पुलिस थाना में रिकॉर्ड जमा करवाने में पुलिस का सहयोग करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्राइम करके छोटे शहरों में किरायेदार बनकर रहते हैं बदमाश

    एसपी ने कहा कि मकान मालिकों को किरायदारों की वेरिफिकेशन करवाना कितना आवश्यक है, इस बारे में पुलिस द्वारा समय-समय पर आमजन को अवगत करवाया जाता रहा है। आमजन से अपील की है कि जितना जल्दी संभव हो अपने किराएदारों का पुलिस वेरिफिकेशन करा लें और किरायेदारों की वेरिफिकेशन करवाने में लापरवाही ना बरतें।

    कई अपराधी किसी अन्य शहर या राज्य में आपराधिक वारदात करके अपनी पहचान छुपा कर छोटे शहरों में किरायेदार बनकर रहते हैं। इसके अलावा कई अपराधी मकान किराए पर लेकर शहर में वारदात करने के लिए रेकी करते हैं और मौका मिलते ही घटना को अंजाम देकर भाग जाते हैं।

    जब मकान मालिक से पुलिस पूछताछ की जाती है तो मकान मालिक के पास किरायेदार का कोई फोटो व मोबाइल नंबर व सही पता नहीं होता हैं। इस प्रकार अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर हो जाता है। इसलिए सुरक्षा की दृष्टि सभी नागरिक किरायेदारों का पुलिस सत्यापन जरूर करवाएं।

    किरायेदार का पुलिस वेरिफिकेशन कराना मकान मालिक की पहली जिम्मेदारी है कि इसकी गंभीरता को समझें और पूरी प्रक्रिया अपनाकर पुलिस वेरिफिकेशन कराएं। जितना जल्दी संभव हो अपने किरायेदारों का पुलिस वेरिफिकेशन करा लें और किरायेदारों की वेरिफिकेशन करवाने में कोताही ना बरतें अगर किसी प्रकार की कोताही पाई गई तो पुलिस द्वारा धारा 223 बीएनएस के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।