Rewari Crime: पुलिस ने दबोचा हिस्ट्रीशीटर, 140 किग्रा कॉपर वायर और कार जब्त
रेवाड़ी पुलिस ने दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने वाले कुख्यात हिस्ट्रीशीटर राजू उर्फ राजदीप को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 140 किलोग्राम कॉपर वायर और चोरी में इस्तेमाल गाड़ी बरामद हुई है। राजू पर पहले से ही चोरी लूट और हथियार रखने के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पहचान की और उसे गिरफ्तार किया।
संवाद सहयोगी, भिवाड़ी। रेवाड़ी में भिवाड़ी थाना पुलिस ने दुकान का शटर तोड़कर कॉपर वायर व मोटर चोरी करने के मामले में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर राजू उर्फ राजदीप को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उसके कब्जे से करीब 140 किलोग्राम कॉपर वायर और वारदात में प्रयुक्त इको गाड़ी बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पहले से चोरी, लूट, नकबजनी और फायर आर्म्स रखने के करीब डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं।
भिवाड़ी थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि बामनठेड़ी के रहने वाले हरकेश की शिकायत पर मुकादमा दर्ज किया गया था। हरकेश की फूलबाग में मोटर बाइंडिंग की दुकान चलाता है। 20 अगस्त की रात दुकान का शटर तोड़कर करीब 500 किलोग्राम कापर वायर और 6-7 मोटर चोरी कर ली गई थी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित की पहचान कर उसकी गतिविधियों पर निगरानी रखी गई। मंगलवार को पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर राजू उर्फ राजदीप रायसिख निवासी घटाल भिवाड़ी को दबोच लिया।
यह भी पढ़ें- सोनीपत में सूदखोरों पर शिकंजा, 15 टीमें करेंगी निगरानी; अब प्रताड़ित करने वालों की खैर नहीं
पूछताछ के बाद आरोपित के कब्जे से 140 किलोग्राम कापर वायर व गाड़ी जब्त की है। गिरफ्तार आरोपित राजू उर्फ राजदीप भिवाड़ी थाना पुलिस का सक्रिय हार्डकोर अपराधी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।