नाबालिग बेटी की तलाश में भटक रही मां, नहीं मिला सुराग; परिजनों का है ये बड़ा आरोप
रेवाड़ी के कृष्णा नगर में एक महिला अपनी नाबालिग बेटी की तलाश में भटक रही है। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है लेकिन आरोपी का सुराग नहीं मिला है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि एक युवक उनकी बेटी को भगा ले गया है और आरोपी के परिजन उन्हें धमकी दे रहे हैं। महिला ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है और मुख्यमंत्री से शिकायत की।
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। रेवाड़ी शहर के मोहल्ला कृष्णा नगर में रहने वाली एक महिला अपनी नाबालिग बेटी की बरामदगी के लिए दर-दर भटक रही है। शिकायत के बाद पुलिस ने 15 जुलाई को गुमशुदगी का मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपित का सुराग नहीं लगा पाई है। जबकि स्वजन ने एक युवक पर नाबालिग को भगा ले जाने का आरोप लगाया है।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपित युवक के स्वजन आए दिन उन्हें धमकी देने के साथ ही मारपीट भी करते है। पुलिस को शिकायत देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
पीड़िता ने बताया कि उनकी बेटी सरकारी स्कूल की कक्षा दसवीं में पढ़ती थी। उनके मोहल्ले में रहने वाला एक आटो चालक युवक उनकी बेटी को परेशान करता था। युवक ने ही उनकी बेटी का अपहरण कर कही छुपा रखा है। इसकी जानकारी पुलिस को भी दे दी है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। आए दिन थाना में बुलाकर थाना में बुलाकर बैठाए रखते है।
यह भी पढ़ें- रिश्वत मामले में DC के पीए और दो कंप्यूटर ऑपरेटरों के खिलाफ चालान पेश, ये है पूरा मामला
महिला ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को ले जाने वाले युवक के स्वजन उन्हें धमकी देते और घर में घुसकर मारपीट भी करते है। इसकी शिकायत भी पुलिस को दी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। महिला ने बताया कि वह पुलिस अधीक्षक से लेकर मुख्यमंत्री को भी मामले की शिकायत कर चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।