Rewari News: महिलाओं के लिए इस सेक्टर में बनेगा नया हॉस्टल, मिलेंगी ये खास सुविधाएं
रेवाड़ी जिले के बावल और धारूहेड़ा में काम करने वाली महिलाओं के लिए सेक्टर 16 में एक नया हॉस्टल बनेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग ने जमीन चुन ली है और प्रस्ताव अधिकारियों को भेज दिया है। इस हॉस्टल में सौ से ज्यादा महिलाएं सुरक्षित रूप से रह सकेंगी और उन्हें बेड फर्नीचर और भोजन जैसी सुविधाएं मिलेंगी। वंचित वर्ग की महिलाओं को प्राथमिकता मिलेगी।

प्रीतम सिंह, रेवाड़ी। रेवाड़ी जिले के बावल व धारूहेडा औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत कामकाजी महिलाओं के लिए जल्द ही शहर के सेक्टर 16 में जाट धर्मशाला के समीप आधुनिक हॉस्टल का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें सौ से अधिक महिलाएं रह सकती है।
महिला एवं बाल विकास विभाग ने हॉस्टल के लिए एक एकड़ जमीन का चयन कर लिया है। विभाग की ओर से महिला हॉस्टल के निर्माण का प्रस्ताव उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है। सुविधाओं से युक्त हॉस्टल में कामकाजी महिलाएं सुरक्षित तरीके से रह सकेंगी। हॉस्टल में बेड, फर्नीचर, भोजन और अन्य जरूरी सुविधाएं कम शुल्क में मुहैया कराई जाएंगी।
बता दें कि यह योजना उन कामकाजी महिलाओं के लिए तैयार की गई है, जो अविवाहित हैं, विधवा हैं, तलाकशुदा हैं या किसी कारणवश अपने परिवार से अलग रहकर काम कर रही हैं। इतना ही नहीं, विवाहित महिलाएं जिनके पति या परिजन उसी शहर में नहीं रहते, वे भी इस हॉस्टल में रहने के योग्य होंगी।
यह भी पढ़ें- Rewari News: सोसायटियों में बार-बार हो रही घटनाएं... फिर क्यों आंखें मूंदे बैठे हैं अधिकारी?
इस योजना में समाज के वंचित वर्गों की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। दिव्यांग महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों का भी विशेष प्रावधान जाएगा। महिला हॉस्टल के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने सेक्टर-16 में एक एकड़ जमीन चिह्नित करने के साथ ही उच्चाधिकारियों को भेजा है। जैसे ही प्रस्ताव को मंजूरी मिलेगी, निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। हॉस्टल का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग करेगा।
सरकार के आदेशानुसार कामकाजी महिलाओं के लिए हास्टल का निर्माण कराने के लिए सेक्टर-16 में करीब एक एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गई है। इसका प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है। - शालू यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।