Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेवाड़ी में पुलिस कस्टडी में आत्महत्या मामले में मजिस्ट्रेट जांच जारी, कई पर गिर सकती है गाज

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 04:15 PM (IST)

    रेवाड़ी में रूम पार्टनर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार युवक ने हवालात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के साले ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक विनोद उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और परिवार का एकमात्र कमाने वाला था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी। इस घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।

    Hero Image
    हत्यारोपित के आत्महत्या मामले ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। रूम पार्टनर की हत्या के आरोप में पुलिस रिमांड पर चल रहे युवक विनोद द्वारा रविवार अलसुबह माडल टाउन थाना के लाकअप में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने के मामले ने एक बार फिर पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए है। महज पांच मिनट के अंतराल में ही विनोद ने घटना को अंजाम दे दिया। इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। हालांकि घटना की मजिस्ट्रेट जांच की जा रही है, लेकिन कुछ पुलिस कर्मचारियों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरकतों को नोटिस क्यों नहीं किया?

    उधर, मृतक के साला ने भी पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। इससे पूर्व करीब बीस साल पूर्व भी धारूहेड़ा पुलिस थाना के लाकअप में सीता-सारिका मां-बेटी ने भी आत्महत्या कर ली थी। पुलिस कस्टडी में मरने वाला विनोद परिवार का इकलौता कमाने वाला था। वह दो बेटियों का पिता था।

    बता दें कि किसी भी पुलिस थाना के लाॅकअप में न केवल सीसीटीवी कैमरे होते है बल्कि दो सुरक्षा गार्ड हर समय तैनात रहते है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लाकअप में बंद आरोपित की सभी हरकतों पर विशेष ध्यान रखा जाता है। माॅडल टाउन थाना के लाकअप में भी सीसीटीवी और सुरक्षा तैनात थे, लेकिन सवाल यह है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार विनोद की हरकतों को नोटिस क्यों नहीं किया गया।

    जांच के बाद होगा खुलासा

    विनोद ने बिछाने वाले कंबल को फाडकर उससे रस्सी बनाई है। कंबल को फाड कर रस्सी बनाने में भी समय लगाता है। क्या सुरक्षा गार्ड को इसकी कतई भनक नहीं लगी। क्या फुटेज की माॅनिटरिंग नहीं की जा रही थी। लाॅकअप के गेट पर दो सुरक्षा गार्ड होते है तो क्या दोनों गार्ड एक साथ लघुशंका के लिए चले गए जबकि दूसरा आरोपित भी उसी लाॅकअप में सो रहा था। विनाेद द्वारा आत्महत्या करना पुलिस पर कई सवाल खडे कर गया है। बरहाल] यह सब जांच का विषय है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

    कैंसर पीड़ित पत्नी के लिए बेच दी थी जमीन

    मृतक उत्तरप्रदेश के जिला सुल्तानपुर के गांव हमजाबाद के रहने वाला था। उसके माता-पिता की पहले की मौत हो चुकी है। वह परिवार का इकलौता कमाने वाला था। उसकी दो बेटियां है,जिनमें एक चार व दूसरी सात वर्ष की आयु की है। उसकी पत्नी कैंसर से पीड़ित है, जिसके उपचार के लिए उसने अपने जमीन भी बेच दी। बीमारी के उपचार के चलते परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। इसलिए कुछ माह पूर्व ही वह औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री में नौकरी करने के लिए बावल आया था।

    रूम पार्टनर की हत्या का आरोप

    पुलिस कस्टडी में आत्महत्या करने वाले विनोद व उसके साथ पर सुठानी में किराये के मकान में रहने वाले उत्तरप्रदेश के जिला जौनपुर के गांव सारी जहांगी पट्टी के रहने वाले राकेश की हत्या काक आरोप है। शुक्रवार रात को माडल टाउन थाना पु़लिस ने उसे गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह रिमांड अवधि पर था। उसके साथ उत्तरप्रदेश के जिला सुल्तानपुर के गांव अत्तरसुभा कलां के रहने वाला सन्नी यादव भी लाकअप में बंद था।

    दोषी मिलने पर होगी कार्रवाई

    "मामले की न्यायिक जांच की जा रही है। मामले में जिसकी भी गलती पाई जाएगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मृतक हत्या के मामले में माडल टाउन थाना में बंद था। प्रथम दृष्टया उसने आत्महत्या की है।"

    -सुरेंद्र श्योराण, डीएसपी क्राइम

    यह भी पढ़ें- Rewari News: राकेश हत्याकांड में बड़ा खुलासा, 20 दिन पुराने रूम पार्टनरों ने कर डाली दोस्त की हत्या

    comedy show banner
    comedy show banner