Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rewari News: राकेश हत्याकांड में बड़ा खुलासा, 20 दिन पुराने रूम पार्टनरों ने कर डाली दोस्त की हत्या

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 03:13 PM (IST)

    रेवाड़ी में फैक्ट्री कर्मचारी राकेश वर्मा की हत्या उसके दो रूम पार्टनर दोस्तों विनोद कुमार और सन्नी यादव ने की। आरोपियों को राकेश पर मकान मालिक द्वारा कमरा खाली कराने का शक था। उन्होंने राकेश के साथ शराब पार्टी की और फिर गला घोंटकर मारा पहचान छुपाने के लिए पत्थर से चेहरा कुचल दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    राकेश हत्याकांड: 20 दिन पुराने रूम पार्टनरों ने शक से पनपी खुन्नस में कर डाली दोस्त की हत्या

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। गांव सुठानी में किराये के मकान में रहने वाले फैक्ट्री कर्मचारी राकेश वर्मा की हत्या उसके दो रूम पार्टनर दोस्तों ने ही की थी। वारदात को अंजाम देने से पूर्व उसके साथ शराब पार्टी की थी। उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहचान छुपाने के मकसद से आरोपितों ने पत्थर से राकेश का चेहरा कुचल दिया था। इनकी दोस्ती महज 20 दिन पुरानी थी। लेकिन मकान मालिक द्वारा रूम खाली कराने का शक दोनों आरोपितों को राकेश पर था। माडल टाउन थाना पुलिस ने दोनों आरोपितों उत्तरप्रदेश के जिला सुल्तानपुर के गांव हमजाबाद के रहने वाले विनोद कुमार व गांव अत्तरसुभा कलां के रहने वाले सन्नी यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

    दरअसल, उत्तरप्रदेश के जिला जौनपुर के गांव सारी जहांगी पट्टी के रहने वाला करीब 34 वर्षीय राकेश बावल औद्योगिक क्षेत्र के गांव सुठानी में किराये के मकान में अपने दो अन्य दोस्तों विनोद व सन्नी यादव के रहता था। वह बावल औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में कार्य करता था।

    इसी दौरान मकान मालिक ने विनोद व सन्नी से कमरा खाली करा दिया। दोनों ने सुठानी में ही कमरा ले लिया, लेकिन राकेश से अंदर ही अंदर खुन्नस करने लगे थे। उन्हें शक था कि राकेश के कहने पर ही मकान मालिक ने उनसे कमरा खाली कराया है।

    साजिश के तहत विनोद व सन्नी ने दो सितंबर की रात को राकेश को शराब की पार्टी करने के लिए करनावास के समीप बुला लिया। तीनों ने रात को शराब की पार्टी की। इसी दौरान तीनों में कमरा खाली कराने को लेकर बहस हो गई। विनोद व सन्नी से साजिश के तहत राकेश का गला दबाकर हत्या कर दी।

    शव की पहचान छुपाने के लिए उसका चेहरा पत्थर से कुचल दिया। उसके बाद शव को वहीं झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गए। आरोपितों ने राकेश के पास कोई पहचान पत्र भी नहीं छोडा। तीन सितंबर को माडल टाउन थाना को करनावास के पास झाड़ियों में एक युवक का शव बरामद हुआ, जिसकी बाद में राकेश के रूप में पहचान हुई।

    मृतक के भाई ने उसके दोस्तों पर हत्या का शक जाहिर किया था। इसके बाद माडल टाऊन थाना पुलिस ने उसके दोस्तों से पूछताछ की तो दोनों ने वारदात को कबूल कर लिया।

    शुक्रवार को डीएसपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि दोनों आरोपित राकेश को कमरा खाली कराए जाने का जिम्मेदार मानते थे। इसी रंजिश में घटना से पहले शराब पिलाकर उसकी हत्या कर दी। तीनों ही आपस में दोस्त थे। आरोपितों को रिमांड पर लिया गया है। जिनसे वारदात में इस्तेमाल किए गए पत्थर सहित अन्य सामान की बरामदगी की जाएगी।

    दो माह में अलग-अलग तीन युवकों की दोस्तों ने की हत्या

    पिछले दो माह के दौरान जिले में वारदातों में इजाफा हुआ है। इस दौरान अलग-अलग मामलों में मामूली विवाद में तीन युवकों की उन्हीं के दोस्तों ने ईंट-पत्थरों या फिर गला घोंट कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।

    तीनों ही मामलों में आरोपितों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं रहा है, लेकिन आपस में मनमुटाव होना ही हत्या की वारदात का कारण सामने आया है। हालांकि तीनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

    comedy show banner
    comedy show banner