प्रेमिका ने मिलने से किया इनकार तो टावर पर चढ़ गया युवक, तीन घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा...
धारूहेड़ा में एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने से इनकार करने पर मोबाइल टावर पर चढ़ गया। राजस्थान के युवक को उसकी प्रेमिका ने मानेसर में मिलने से मना कर दिया था। इसके बाद वह धारूहेड़ा पहुंचा और टावर पर चढ़कर हंगामा करने लगा। पुलिस और ग्रामीणों ने उसे समझाया जिसके बाद वह तीन घंटे बाद नीचे उतरा।

संवाद सहयोगी, धारूहेड़ा। फैक्ट्री में नौकरी करने वाली प्रेमिका के मिलने से इंकार करने पर एक युवक शनिवार को धारूहेड़ा में एक मोबाइल के टावर पर चढ़कर प्रेमिका का नाम पुकारने लगा। यह देखकर लोगों की भीड जमा हो गई।
सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस व मौजूद लोगों ने युवक को काफी समझाया। उसके तीन घंटे बाद वह नीचे उतरा। युवक राजस्थान के कोटकासिम थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला था।
बावल स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करने वाला एक युवक का धारूहेडा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग है। युवती मानेसर की फैक्ट्री में नौकरी करती है। शनिवार को युवक प्रेमिका से मिलने के मानेसर कंपनी में पहुंच गया, लेकिन प्रेमिका ने मिलने से इनकार कर दिया।
इसके बाद युवक ने धारूहेड़ा पहुंचकर बेस्टेक के पास पेट्रोल पर अपनी स्कूटी खड़ी कर एक मोबाइल टावर पर चढ गया। लोगों ने देखा तो उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह प्रेमिका का नाम लेकर टावर पर चढता गया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस व ग्रामीणों के समझाने के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। इसके बाद युवक के स्वजन को बुला लिया गया। धारूहेड़ा थाना प्रभारी संजय ने बताया कि युवक को उसके स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है। स्वजन ने बताया कि वह मानसिक रूप से ठीक नही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।