Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारी विरोध के बीच 10 करोड़ कीमत की जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त, भारी पुलिस बल रही तैनात

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 05:53 PM (IST)

    रेवाड़ी के नयागांव दौलतपुर में नगर परिषद ने पुलिस की मौजूदगी में तीन कनाल 15 मरला जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जिसकी अनुमानित कीमत 10 करोड़ रुपये है। यह जमीन स्कूल के लिए छोड़ी गई थी जिस पर कुछ लोगों ने पक्का निर्माण कर लिया था। कार्रवाई के दौरान विरोध भी हुआ लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखा और जमीन को खाली करा लिया।

    Hero Image
    तीन कनाल 15 मरला जमीन को कराया गया कब्जामुक्त।

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। शहर के वार्ड संख्या चार के नयागांव दौलतपुर में तीन कनाल 15 मरला जमीन पर करीब 15 साल पुराने अवैध कब्जा को नगर परिषद की टीम ने सोमवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी मुक्त करा लिया। यह जमीन करीब 10 करोड़ रुपये की है। कार्यवाही के दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया। कई बार तनाव की स्थिति बनी, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को काबू कर लिया। डहीना के नायब तहसीलदार ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, शहर के साथ लगते नयागांव दौलतपुर में नगर परिषद की तीन कनाल 15 मरला से अधिक जमीन स्कूल के लिए छोड़ी गई थी, जिस पर कुछ लोगों ने लंबे समय से पक्का कब्जा कर रखा था। गांव के ही लोगों ने इस जमीन को खाली कराने के लिए नगर परिषद के अधिकारियों को शिकायत की थी। इसके बाद नगर परिषद ने इस जमीन को कब्जा मुक्त कराने की प्रक्रिया शुरू की। कब्जाधारियों ने इसका विरोध किया, लेकिन लंबी कार्रवाई के बाद इस जमीन को खाली कराने के आदेश दिए गए।

    सोमवार को नगर परिषद की टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कब्जा कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया। एक बुजुर्ग महिला बार-बार अर्थ मूवर मशीन को रुकवाकर नप की कार्रवाई का विरोध करती रही, लेकिन महिला पुलिस कर्मियों ने बुजुर्ग महिला को वहां से दूर किया। करीब तीन घंटे चली कार्रवाई के बाद नगर परिषद की टीम ने अवैध कब्जा की गई जमीन को मुक्त करा ली गई।

    यह भी पढ़ें- Haryana News: रात 10 बजे बाद नहीं बजा सकेंगे डीजे, सभी थाना अध्यक्षों और चौकी प्रभारियों को आदेश जारी