Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: रात 10 बजे बाद नहीं बजा सकेंगे डीजे, सभी थाना अध्यक्षों और चौकी प्रभारियों को आदेश जारी

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 05:15 PM (IST)

    रेवाड़ी पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने रात 10 बजे के बाद डीजे और लाउडस्पीकर बजाने पर रोक लगा दी है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैंक्वेट हॉल मालिकों को भी हॉल के बाहर बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं जिसमें हथियारों के साथ प्रवेश निषेध की जानकारी देनी होगी।

    Hero Image
    रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर लग गई रोक।

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने ध्वनि प्रदूषण से आमजन को होने वाली परेशानियों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए जिला में रात 10 बजे के बाद डीजे व लाउडस्पीकर बजाने पर रोक लगाने के आदेश दिए है। इसकी पालन सुनिश्चित करवाने के लिए सभी थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों को आदेश दिए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामुदायिक केंद्र, बैंक्वेट हाल व डीजे संचालकों इसकी जानकारी दी जा रही है। नियमों का उल्लंघना करने वालों के खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जिला में कुछ सामुदायिक केंद्र व बैंक्वेट हाल आवासीय कालोनियों में स्थित है, जहां पर अक्सर शादी व अन्य समारोह के दौरान आतिश बाजी एवं तेज ध्वनि में डीजे अथवा लाउडस्पीकर बजाने से लोगों को परेशानी होती है।

    इसके अलावा विद्यार्थियों, बीमार व हर आयु वर्ग के लोगों को किसी न किसी तरह से परेशानी होती हैं। एसपी ने कहा कि यदि रात 10 बजे के बाद कोई डीजे या लाउडस्पीकर बजाता है तो उसकी सूचना पुलिस को दे,

    जिसकी तुरंत कार्रवाई की जाएगी। निर्धारित समय के दौरान भी नियम अनुसार निर्धारित की गई आवाज में ही बजाए, ताकि ध्वनि प्रदूषण की स्थिति न बने। रात 10 बजे के बाद डीजे बजते हुए पाया गया तो डीजे संचालक, बैंक्वेट हाल के मालिक व डीजे बजवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर डीजे को भी जब्त किया जाएगा।

    बैंक्वेट हाल संचालकों को लगाना होगा बोर्ड

    उन्होंने कहा कि बैंक्वेट हाल में डीजे व हर्ष फायरिंग के संबंध में बैक्वेट हाल के संचालकों की भी जिम्मेदारी निर्धारित की गई। बैंक्वेट हाल के मालिक को अब गेट के बाहर जानकारी से अंकित बोर्ड लगाने होंगे,जिसमें साफ तौर पर मोटे अक्षरों में लिखना होगा कि हथियार के साथ कोई भी व्यक्ति शादी या अन्य समारोह में बैंक्वेट हाल में प्रवेश नहीं करेंगा।

    यह भी पढ़ें- जीजा-साली मिलकर कर रहे थे ये धंधा, रेड पड़ी तो खुला बड़ा राज और कई आपत्तिजनक चीजें बरामद