Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीजा-साली मिलकर कर रहे थे ये धंधा, रेड पड़ी तो खुला बड़ा राज और कई आपत्तिजनक चीजें बरामद

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 05:05 PM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने चोरी के मोबाइल फोन खरीदने और बेचने के आरोप में एक महिला और उसके जीजा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 82 चोरी के मोबा ...और पढ़ें

    Hero Image
    चोरी के मोबाइल फोन की खरीद फरोख्त के आरोपित जीजा-साली गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। चोरी के मोबाइल फोन खरीदकर उन्हें दिल्ली के बाहर बेचने की आरोपित एक महिला व उसके जीजा को नेब सराय थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि महिला का पति फरार है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के 82 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस फरार आरोपित की तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि नेब सराय थाना क्षेत्र से चोरी एक मोबाइल फोन की जांच के दौरान पुलिस टीम ने गांधी नगर, दिल्ली से अजय नाम के युवक को पकड़ा था। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसका मोबाइल नंबर गांधी नगर निवासी फैयाज इस्तेमाल कर रहा है। पुलिस ने अजय की निशानदेही पर फैयाज को गिरफ्तार किया तो उसके पास से चोरी के 25 मोबाइल फोन बरामद हुए।

    पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह अपने साढू मुश्ताक उर्फ बंटी के साथ मिलकर चोरी के मोबाइल फोन खरीदता था। पुलिस ने मुश्ताक के घर पर छापा मारा, मगर वह वहां नहीं मिला। पुलिस ने उसकी पत्नी के पास से चोरी के 57 मोबाइल फोन से बरामद किए।

    पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुश्ताक की तलाश कर रही है। फैयाज ने पुलिस को बताया कि वे लोग चोरी के मोबाइल फोन खरीदकर उन्हें दिल्ली से बाहर के राज्यों में बेच देते थे। पुलिस इनसे मोबाइल फोन खरीदने वालों की भी पहचान में जुटी है।

    यह भी पढ़ें- निर्माण के तीन महीने बाद ही फरीदाबाद की सड़क धंसी, दिल्ली-मथुरा हाईवे पर जाने वालों को हो रही परेशानी