Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्माण के तीन महीने बाद ही फरीदाबाद की सड़क धंसी, दिल्ली-मथुरा हाईवे पर जाने वालों को हो रही परेशानी

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 04:38 PM (IST)

    फरीदाबाद में सेक्टर 12-15 की डिवाइडिंग रोड तीन महीने में ही टूटने लगी है। घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग के कारण सड़कों की हालत खराब हो गई है। यह सड़क दिल्ली-मथुरा हाईवे को एक्सप्रेसवे से जोड़ती है और रोजाना एक लाख से ज्यादा वाहन चालक इसका इस्तेमाल करते हैं। सड़क किनारे पानी जमा होने और पाइपलाइन बिछाने के कारण सड़क धंस गई है।

    Hero Image
    फरीदाबाद में सेक्टर 12-15 की डिवाइडिंग रोड तीन महीने में ही टूटने लगी है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। इस बार हुई अच्छी बारिश ने विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों को आईना दिखा दिया है कि सड़क बनाने में किस तरह की निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। सड़कों से तारकोल ऐसे गायब हो गया है मानो काला तेल लगा दिया गया हो। तीन महीने पहले बनी सड़क की हालत अब खराब होने लगी है। किनारों पर गड्ढे बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे देखकर लगता ही नहीं कि यह हाल ही में बनी है। हम बात कर रहे हैं सेक्टर-12-15 की डिवाइडिंग रोड की। यह सड़क भी तीन महीने पहले बनी थी, लेकिन खराब होने लगी है। अब सवाल उठ रहे हैं कि इसकी निगरानी क्यों नहीं हो रही, जबकि ज्यादातर अधिकारी रोजाना इसी सड़क से गुजरते हैं। इस ओर किसी का ध्यान नहीं है।

    हाईवे को एक्सप्रेसवे से जोड़ती है सड़क

    यह महत्वपूर्ण सड़क दिल्ली-मथुरा हाईवे को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ती है और फिर इस सड़क का ग्रेटर फरीदाबाद से सीधा संपर्क है। इसलिए रोजाना एक लाख से ज्यादा वाहन चालक इस सड़क का इस्तेमाल करते हैं। सुबह-शाम इस सड़क पर वाहनों का काफी दबाव रहता है।

    इस सड़क को अफसरों की सड़क भी कहा जाता है। क्योंकि यह सड़क लघु सचिवालय, जिला न्यायालय, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, जीएसटी, टाउन पार्क और अन्य विभागों के कार्यालयों को जोड़ती है।

    इसलिए जिला उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त, न्यायाधीश और अन्य अधिकारी रोज़ाना इसी सड़क का इस्तेमाल करते हैं। लघु सचिवालय में रोज़ाना बड़ी बैठकें भी होती हैं। इसलिए मंत्रियों का आना-जाना भी इसी सड़क से होता है।

    यहां से सड़क टूट रही 

    एक्सप्रेसवे के पास ट्रैक्टर बनाने वाली फैक्ट्री के सामने वाली सड़क की दोनों लेन टूट गई हैं। यहाँ पानी की निकासी के लिए सड़क के नीचे लाइन बिछाई गई थी, जिससे सड़क धंस गई। इसकी मरम्मत तो हुई, लेकिन बेतरतीब ढंग से। इस वजह से सड़क का यह हिस्सा ऊबड़-खाबड़ हो गया है। मोटी बजरी पर दोपहिया वाहन फिसल रहे हैं।

    इसी सड़क पर पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे लगातार पानी जमा होने से सड़क टूट गई है और गड्ढे बन गए हैं। सेक्टर-15 की तरफ वाली सड़क की ऊपरी परत उखड़ने लगी है। यहाँ सड़क की मरम्मत करने की बजाय टाइलें बिछा दी गईं, अब यहाँ से सावधानी से निकलना पड़ता है। क्योंकि टाइलें समतल नहीं हैं। हाईवे की तरफ़ भी सड़क उखड़ने लगी है।

    सड़क में जो भी कमी है, उसे ठीक करवाया जाएगा। जेई को पूरी सड़क का निरीक्षण करने को कहा गया है। सड़क किनारे पानी जमा होने के कारण यह टूट गई है। बाकी दो जगहों पर पानी निकासी की पाइपलाइन सड़क के नीचे बिछाई गई थी, इसलिए यह टूट गई। अब सड़क की मरम्मत करवाई जाएगी।

    - के.एस. पठानिया, कार्यकारी अभियंता, फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण