Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में मंत्री आरती राव का पारा हुआ हाई... SDM को लगाई जमकर फटकार, फिर दिया ये बड़ा आदेश

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 03:32 PM (IST)

    हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने रेवाड़ी में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने रेवाड़ी और कोसली के एसडीएम सहित डीटीपी को फटकार लगाई और कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिए। मंत्री ने 200 बिस्तर के नागरिक अस्पताल की फाइल जल्द तैयार करने की बात कही और अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए कहा।

    Hero Image
    बैठक में स्वास्थ्य मंत्री का पारा हुआ हाई, दो एसडीएम और डीटीपी को फटकारा।

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने मंगलवार को जिला सचिवालय में विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान आरती राव का पारा कुछ अधिकारियों की कार्यशैली पर हाई हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान मंत्री आरती राव ने बैठक के दौरान ही रेवाड़ी व कोसली एसडीएम के अलावा डीटीपी को फटकार लगा दी। इतना ही नहीं अधिकारियों आदेश दिया कि वह विकास कार्यों में तेजी लाए।

    उन्होंने कहा कि वे रामपुरा गांव की बेटी हैं जोकि रेवाड़ी जिला में है, ऐसे में रेवाड़ी जिला उनकी जन्म व कर्म भूमि होने पर वे इस जिला के उत्थान के लिए पूरी तरह से सदैव सजग हैं और रहेंगी।

    दरअसल, रेवाड़ी व कोसली के एसडीएम दोनों स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के स्टाफ के सदस्यों तक सुनवाई नहीं कर रहे थे। इतना ही नहीं मंत्री के पास दोनों अधिकारियों द्वारा फोन तक नहीं उठाने की शिकायत पहुंची थी। यही वजह रही कि मंत्री ने बैठक में दोनों को फटकार लगाते हुए कार्यशैली में सुधार लाने को कहा।

    वहीं, सहारनवास गांव में सरप्लस भूमि के मामले में डीटीपी को भी फटकार लगाई। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि 200 बिस्तर के नागरिक अस्पताल की फाइल तैयार हो रही है। जल्द ही इसके राज से पर्दा उठाया जाएगा।

    कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पिछले 10 साल में सत्ता से बाहर रहने के बाद भी पार्टी ने अपनी कमियां नहीं सुधारीं। कांग्रेस हार के बाद दूसरों पर दोष मंढ़ती है। उन्होंने अधिकारियों को भी पूरी संजीदगी के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करने के निर्देश दिए।

    विकासात्मक स्वरूप में नजर आए जिला

    आरती सिंह राव ने कहा कि आने वाले समय में विकासात्मक स्वरूप के साथ रेवाड़ी जिला नजर आए इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य होने सुनिश्चित किए जाएं। बैठक में शहर की सफाई और कचरा प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा करते हुए शहरी निकाय विभाग के अधिकारियों को शहरी स्वच्छता अभियान में अपनी भूमिका को प्रभावी रूप से निभाने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को शहर में सफाई व्यवस्था की निरंतर मानिटरिंग करने के लिए भी कहा गया।

    यह भी पढ़ें- रोडवेज कर्मचारियों की मिलीभगत से चल रहा था ये खेल, दैनिक जागरण की खबर देख एक्शन में आए बड़े अधिकारी

    विकास कार्यों को लेकर तैयार एजेंडे में शामिल सडक़ों के सुधारीकरण पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बरसात का मौसम अब खत्म हो गया है, ऐसे में अब जिला की सभी सडक़ों की मरम्मत की जाए व नई सड़कों का निर्माण कार्य भी यथाशीघ्र शुरू करवाना सुनिश्चित किया जाए।

    इस बैठक में रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व बावल विधायक डा. कृष्ण कुमार, जिला अध्यक्ष वंदना पोपली, जिला प्रमुख मनोज यादव, डीसी अभिषेक मीणा सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।