दाखिले से चूकने वालों के लिए खुशखबरी, स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए फिर से खोला गया पोर्टल
जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी प्रोफेसर पूर्ण प्रभा ने बताया कि हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग ने स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पोर्टल फिर से खोला है। यह उन विद्यार्थियों के हित में है जो प्रवेश से वंचित रह गए थे। पोर्टल 19 सितंबर 2025 तक खुला रहेगा इसलिए छात्र जल्द आवेदन करें और अपने शैक्षणिक भविष्य को सुरक्षित करें।

जागरण संवाददाता, महेंद्रगढ़। उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा की ओर से स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पोर्टल एक बार फिर से खोल दिया गया है। यह निर्णय उन विद्यार्थियों के हित में लिया गया है, जो किसी कारणवश अब तक प्रवेश से वंचित रह गए थे।
जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी प्रोफेसर (डाॅ.) पूर्ण प्रभा ने बताया कि यह विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है कि वे अपने मनपसंद कोर्स एवं काॅलेज में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल 19 सितंबर 2025 तक खुला रहेगा।
उन्होंने कहा कि सभी इच्छुक विद्यार्थी समय रहते आनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण एवं आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करें। आवेदन करने के बाद विद्यार्थियों को अपने संबंधित महाविद्यालय में महाविद्यालय में आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रवेश की औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी।
उन्होंने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया प्रतिदिन के आधार पर की जाएगी। इसलिए विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें और जल्द से जल्द आवेदन कर प्रवेश सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: नारनौल में दो एकड़ में बसाई जा रही थी अवैध कॉलोनी, बाउंड्री तोड़ीं और सड़कें उखाड़ीं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।