Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: नारनौल में दो एकड़ में बसाई जा रही थी अवैध कॉलोनी, बाउंड्री तोड़ीं और सड़कें उखाड़ीं

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 03:22 PM (IST)

    महेंद्रगढ़ में जिला नगर योजनाकार की टीम ने खायरा-रिवासा रोड पर बन रही एक अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। बिना लाइसेंस के बनाई जा रही इस कॉलोनी में सड़कों का निर्माण भी किया जा रहा था। जिला नगर योजनाकार ने लोगों से अपील की है कि वे विभागीय अनुमति के बिना कोई निर्माण न करें और अवैध कॉलोनियों में प्लाॅट न खरीदें। अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

    Hero Image
    जिला योजनाकार की टीम की ओर से की गई कार्रवाई। फोटो: डीटीपी

    जागरण संवाददाता. महेंद्रगढ़। जिला नगर योजनाकार, नारनौल की टीम की ओर से शहरी क्षेत्र महेन्द्रगढ़ में खायरा-रिवासा रोड पर लगभग 2 एकड़ भूमि में विकसित की जा रही अवैध काॅलोनी में तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई।

    राजस्व संपदा रिवासा में कुछ लोगों की ओर से लगभग 2 एकड़ भूमि में महानिदेशक, नगर और ग्राम आयोजना विभाग से बिना लाइसेंस लिए अवैध काॅलोनी बनाई जा रही थी।

    इतना ही नहीं रोड नेटवर्क बिछाए जा रहे थे, जिसे जिला प्रशासन की मदद से तोड़ दिया गया। इस कार्यवाही में दो चारदीवारी, चार डीपीसी व एक अवैध निर्माण के साथ- साथ सभी कच्चे रास्ते उखाड़ दिए गए।

    यह पूरी कार्रवाई जिला नगर योजनाकार, नारनौल की अगुवाई में स्टाफ सदस्यों के साथ भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अमल में लाई गई। जिला योजनाकार मंदीप सिंह सिहाग ने लोगों से अपील की है कि नियंत्रित या शहरी क्षेत्र में कोई भी निर्माण बिना विभागीय अनुमति के न करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाइसेंस लेने के बाद ही कृृषि भूमि को रिहायशी या वाणिज्यिक उपयोग के लिए परिवर्तित करें अन्यथा कार्रवाई की जायेगी। इसीलिए आम जन से बार-बार यही अपील की जाती है कि किसी भी अवैध काॅलोनी में कोई प्लाॅट न खरीदें।

    इसके अतिरिक्त कोई भी प्लाॅट खरीदने और निर्माण से पहले काॅलोनी की वैधता बारे में जिला नगर योजनाकार कार्यालय, नारनौल से जानकारी ली जा सकती है।

    यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: नारनौल में 2.5 एकड़ भूमि पर चला बुलडोजर, बसा ली गई थी अवैध कॉलोनी