भिवाड़ी पुलिस का नशे के कारोबार पर 'प्रहार', 26 दिन में गांजे की तीन खेप जब्त, चार आरोपित गिरफ्तार
रेवाड़ी पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार कुख्यात तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से गांजे की बड़ी खेप बरामद की गई है। पुलिस ने 26 दिनों से चल रहे अभियान में यह सफलता हासिल की है। एसपी प्रशांत किरण ने कहा है कि नशा तस्करी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

जागरण संवाददाता, भिवाड़ी (रेवाड़ी)। जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) की सूचना के आधार पर भिवाड़ी थाना पुलिस ने 26 दिनों से चल रहे अभियान में नशा तस्करी की जड़ों पर प्रहार किया है। इस दौरान चार कुख्यात तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गांजे की तीन बड़ी खेप बरामद की गई हैं। यह कार्रवाई पुलिस की उस रणनीति का हिस्सा है, जो बिना शोर-शराबे के नशा तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त करने पर केंद्रित है।
चार तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा बरामद
भिवाड़ी पुलिस ने इस अभियान में कुख्यात नशा तस्कर बूटा सिंह को गिरफ्तार किया, जिसके पास से करीब चार किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।
इसके अलावा, सूरज सिनेमा निवासी विपिन उर्फ सीटू और तावडू सदर थाना क्षेत्र के खोरी गांव के संदीप लुहार को भी हिरासत में लिया गया, जिनके कब्जे से चार किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। विपिन के खिलाफ पहले से ही करीब 12 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि संदीप लुहार पर आर्म्स एक्ट के तहत एक मामला दर्ज है।
साथ ही, हिसार के थाना मंगाली के भररी गांव के सचिन को गिरफ्तार कर उसके पास से साढ़े तीन किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। इन कार्रवाइयों ने नशा तस्करी के नेटवर्क को गहरी चोट पहुंचाई है।
26 दिन की कार्रवाई से तस्करों में खलबली
पिछले 26 दिनों में भिवाड़ी पुलिस की लगातार कार्रवाइयों ने नशा तस्करों में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस ने अपनी रणनीति के तहत बिना किसी बड़े प्रचार के तस्करी के नेटवर्क को लक्षित किया है।
इन गिरफ्तारियों और बरामदगी ने स्थानीय स्तर पर तस्करों के बीच डर का माहौल पैदा कर दिया है। यह अभियान न केवल तस्करों को पकड़ने तक सीमित है, बल्कि नशे की आपूर्ति श्रृंखला को तोड़ने पर भी केंद्रित है, जिससे भिवाड़ी में नशा तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
एसपी प्रशांत किरण की जीरो टॉलरेंस नीति
एसपी प्रशांत किरण ने स्पष्ट किया है कि नशा तस्करी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने नशे के कारोबार को जिले से पूरी तरह खत्म करने को अपनी प्राथमिकता बताया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।