Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rewari News: आखिर 9 साल बाद हत्थे चढ़ा आरोपी, गो-तस्करों ने पुलिस टीम पर किया था हमला

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 03:30 PM (IST)

    रेवाड़ी में कोसली क्राइम ब्रांच ने 2016 में पुलिस पर हमला करने वाले एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी राहुल नूंह जिले का रहने वाला है। 2016 में गो-तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की थी जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था। पुलिस ने पहले ही नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। राहुल नौ साल से फरार चल रहा था जिसे अब गिरफ्तार किया गया है।

    Hero Image
    पुलिस पर फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार हुआ।

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। रेवाड़ी में कोसली क्राइम ब्रांच की टीम ने वर्ष 2016 में रेवाड़ी की चांदपुर की ढाणी के समीप गो-तस्करों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के मामले में नौ साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपी की पहचान जिला नूंह के गांव डालावास के रहने वाले राहुल के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में नौ आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

    पुलिस के अनुसार, सितंबर 2016 की रात को थाना माडल टाउन की पीसीआर गांव करनावास के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि कुछ गो तस्कर एक पिकअप गाड़ी में सवार होकर शहर की तरफ आ रहे है।

    सूचना के बाद पीसीआर गो-तस्करों की पिकअप गाड़ी के पीछे लग गई। इसी बीच पहले से बावल रोड पर चांदपुर की ढाणी के पास नाका लगाकर खड़ी पुलिस को देख बदमाशों ने नाका तोड़ दिया और अपनी गाड़ी वापस बावल की तरफ मोड़ ली। सामने से आ रही पीसीआर को देख कर पिकअप गाड़ी में सवार बदमाशों ने पत्थर मारने शुरू कर दिए और एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में पीसीआर के चालक अशोक को गोली के छर्रे लगे थे।

    यह भी पढ़ें- रेवाड़ी के लिए गुड न्यूज, भिवाड़ी से कजारिया तक छह लेन रोड का होगा निर्माण

    वहीं, मॉडल टाउन थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार को कोसली की क्राइम ब्रांच की टीम ने करीब नौ साल से फरार चल रहे एक और आरोपित राहुल को भी गिरफ्तार कर लिया है।