गजब हाल! खंभे गाड़कर केबल लगाना भूले तो कहीं पुराने खंभों को ही हटाना भूल गए निगम अधिकारी
रेवाड़ी में बिजली वितरण निगम के अधिकारियों की लापरवाही से जनता परेशान है। सीएम फ्लाइंग की छापेमारी में 64 फाइलें लंबित मिलीं। कई गांवों में खंभे लगे हैं लेकिन केबल नहीं। गांव खरखड़ी में दो साल से केबल का इंतजार है वहीं ढालियावास में जर्जर खंभे अब भी खड़े हैं। अधीक्षण अभियंता ने लापरवाही बर्दाश्त न करने का आश्वासन दिया है।

गोबिंद सिंह, रेवाड़ी। रेवाड़ी में बिजली वितरण निगम के अधिकारी आमजन की समस्याओं को लेकर कतई गंभीर नहीं हैं। अधिकारी सुबह नौ से शाम पांच बजे तक कार्यालयों में बैठकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर रहे हैं। न तो कार्यालयों में समय पर कार्य हो रहे हैं और न ही फील्ड में कार्य को पूरा कराने में अधिकारियों की चुस्ती दिख रही है।
सोमवार को बिजली निगम के कार्यालय में हुई सीएम फ्लाइंग की छापामारी ने निगम में किस गति से कार्य हो रहा इसकी पोल खोल रख दी है। जांच में कनेक्शन से संबंधित 64 फाइलें लंबित मिली थीं। सीएम फ्लाइंग की यह कार्रवाई बिजली निगम के अधिकारियों को आइना है।
जिले के कई गांव ऐसे हैं, जिनमें बार-बार शिकायत के बाद खंभे तो लगे लेकिन आज तक उन पर केबल व तार नहीं लग पाई है। कुछ जगहों पर नए खंभे लगाने के बाद जर्जर हो चुके पुराने खंभों को ही हटाया नहीं गया है, जिसके चलते लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी ग्रामीणाें के सिर पर मौत मंडरा रही है।
वहीं, पुराने खंभे नहीं हटाने के कारण कचरा गाड़ी और अन्य चोपहिया वाहन तक गलियों प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं। ऐसा लगता है कि बिजली निगम के अधिकारी किसी बड़े हादसे के इंतजार में हैं। हादसा होने के बाद ही समस्याओं के समाधान की दिशा में कदम बढ़ाया जाएगा।
दो साल से नहीं लगी है खंभे पर केबल
गांव खरखड़ी में ग्रामीणों की बार-बार शिकायत के बाद करीब दो वर्ष नए खंभे लगाए गए थे। लेकिन डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी निगम ने उन पर केबल नहीं लगाई। ग्रामीणों ने फिर से समस्या को उठाया तो निगम ने करीब आठ-दस माह पहले वहां पर केबल के बंडल लाकर डाल दिए। हद तो यह है कि आज तक उन केबल को खंभों पर नहीं लगाया गया है।
ग्रामीणों को मजबूरी में 500 से 700 मीटर दूर केबल डालकर घरों तक बिजली पहुंचानी पड़ रही है। वर्षा का सीजन होने के कारण आए दिन फाल्ट की समस्या रहती है, जिसके चलते बिजली गुल हो जाती है। इससे साफ प्रतीत होता है कि आमजन की समस्याओं को लेकर अधिकारी कतई गंभीर नहीं है।
जर्जर खंभों को हटाने के लिए नए लगाए, लेकिन पुराने नहीं हटे
शहर से सटे गांव ढालियावास में दो वर्ष से भी अधिक समय से गांव में लगे खंभों की हालत जर्जर बनी हुई है। ग्रामीणों की तरफ से इस समस्या को लगातार उठाया जा रहा है। करीब दो माह पहले निगम ने इन जर्जर खंभों को हटाने के लिए वहां पर नए खंभे तो लगा दिए हैं, लेकिन आज तक न तो पुराने खंभों को हटाया गया है और न ही नए खंभों पर केबल व तार को शिफ्ट किया गया है। ऐसे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस कदर लापरवाही बरती जा रही है।
यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ अहम बैठक, भिवाड़ी में जलभराव से मिलेगी राहत और NCR से होगी कनेक्टिविटी
आमजन की निगम से संबंधित समस्याओं के समाधान में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जहां-जहां पर केबल लगाने या खंभे बदलने का कार्य लंबित है, उसके बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली जाएगी। आमजन की समस्याओं का समाधान ही हमारी प्राथमिकता है। - पीके चौहान, अधीक्षण अभियंता बिजली वितरण निगम
गांव में दो साल से भी अधिक समय से खंभे जर्जर हालत में हैं, जोकि कभी भी गिर सकते हैं। इसको लेकर कई बार निगम के अधिकारियों को शिकायत की जा चुकी है। दो माह पहले नए खंभे लगाए दिए गए हैं, लेकिन आज तक न तो पुराने खंभे हटाए और न ही नए खंभों पर तार व केबल शिफ्ट किए गए हैं। - धर्म सिंह, ढालियावास
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।