केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ अहम बैठक, भिवाड़ी में जलभराव से मिलेगी राहत और NCR से होगी कनेक्टिविटी
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने नितिन गडकरी और अश्विनी वैष्णव के साथ बैठक कर भिवाड़ी के विकास कार्यों पर चर्चा की। जलभराव यातायात जाम और औद्योगिक संपर्क मार्गों की चुनौतियों का समाधान निकालने पर जोर दिया गया। नीमराना से भिवाड़ी तक सड़क को केएमपी एक्सप्रेस वे से जोड़ने का प्रस्ताव रखा गया ताकि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे तक सीधा संपर्क बन सके।

संवाद सहयोगी, भिवाड़ी (रेवाड़ी)। अलवर लोकसभा क्षेत्र की सड़क परियोजनाओं एवं औद्योगिक शहर भिवाड़ी के लंबित कार्यों को गति देने के लिए मंगलवार को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव साथ अलग-अलग बैठक कर भिवाड़ी के जलभराव, यातायात जाम और औद्योगिक संपर्क मार्गों की चुनौतियों का स्थाई समाधान एवं भिवाड़ी को रेल नेटवर्क से जोड़ने सहित विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।
वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि शहर में औद्योगिक इकाइयों का दूषित पानी छह एमएलडी सीईटीपी से शोधित कर पुन: उपयोग में भेजा जा रहा है और घरेलू गंदे पानी के लिए 34 एमएलडी एसटीपी का काम प्रगति पर है। इसके बावजूद नेशनल हाईवे और आसपास के क्षेत्रों में जलभराव एक बड़ी चुनौती है।
इस पर केंद्रीय सड़क मंत्री गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाले जलभराव की समस्या के समाधान के लिए केंद्रीय स्तर पर एनएचएआई और हरियाणा-राजस्थान के अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर स्थाई समाधान निकालने के निर्देश दिए।
बैठक में नीमराना से भिवाड़ी तक प्रस्तावित सड़क को केएमपी एक्सप्रेस वे से जोड़ने की मांग की, जिससे भिवाड़ी से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे तक सीधा संपर्क मार्ग मिलेगा। इसके अलावा भिवाड़ी की कनेक्टिविटी को मजबूत करने पर गहन चर्चा हुई। एनसीआर का अहम हिस्सा होने के नाते भिवाड़ी में रोजाना हजारों वाहनों का दबाव रहता है।
दिल्ली, गुड़गांव, मानेसर, फरीदाबाद और जयपुर की ओर जाने वाले मार्गों पर भारी जाम की स्थिति आम है। भिवाड़ी केवल औद्योगिक केंद्र नहीं बल्कि एनसीआर की जीवनरेखा है।
यह भी पढ़ें- Festival Trains: एनसीआर से ट्रेन के जरिये यूपी-बिहार जाने में परेशानी, दीपावली से पहले ही सीटें फुल
बैठक में राजस्थान के वन राज्यमंत्री संजय शर्मा, तिजारा विधायक महंत बालक नाथ योगी, रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह, जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर, सड़क एवं परिवहन मंत्रालय सचिव उमाशंकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीड़ा अतुल प्रकाश, पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, मंजीत चौधरी, जयराम जाटव व मामन सिंह यादव, प्रधान दौलत राम जाटव व वीरवती देवी, संजय नरूका, बलवान सिंह यादव, मोहित यादव, बस्तीराम यादव, संदीप दायमा, बन्ना राम मीणा, इंद्र यादव सहित अन्य मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।