Rewari News: बिजली निगम ने लापरवाही से काटा एसटीपी का कनेक्शन, कई इलाकों में सीवर ओवरफ्लो
रेवाड़ी में बिजली निगम ने लापरवाही दिखाते हुए नसियाजी रोड स्थित एसटीपी का कनेक्शन बकाया बिल बताकर काट दिया जबकि बिल पहले ही भरा जा चुका था। इससे सीवर ओवरफ्लो की समस्या हुई। जनस्वास्थ्य विभाग ने तुरंत निगम से संपर्क किया जिसके बाद कनेक्शन जोड़ा गया। अधिकारियों ने इसे गलत बताया और कहा कि समय से पहले बिल भरा गया था।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। बिजली वितरण निगम की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। निगम की तरफ से बिना किसी जांच के ही शहर के नसियाजी रोड स्थित एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) का बकाया बिल बताकर कनेक्शन काट दिया। जबकि जनस्वास्थ्य की तरफ से एसटीपी का बिल पहले ही भरा हुआ था।
निगम की इस लापरवाही से एसटीपी में पानी ट्रीट करने के लिए लगी मोटरें बंद हो गई, जिसके कारण लो एरिया में पड़ने वाले नयागांव दौलतपुर, शांतिनगर कॉलोनी, टीपी-नौ कालोनी सहित आसपास के एरिया में सीवर ओवरफ्लो की समस्या बन गई।
सीवर का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों व गलियों में जमा हो गया। जैसे ही जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के पास यह सूचना पहुंची तो विभाग में हड़कंप मच गया। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कनेक्शन काटने की सूचना मिलते ही उन्होंने तुरंत निगम के अधिकारियों से संपर्क साधा और पहले ही एसटीपी का बिल अदायगी करने से संबंधित जानकारी दी।
जानकारी मिलते ही बिजली निगम के अधिकारियों ने करीब दो घंटे के बाद आनन-फानन में एसटीपी का कनेक्शन जोड़ दिया। अगर इस समय वर्ष हो रही होती तो शहर की इन कालोनियाें भयावह स्थिति बन सकती थी।
दोपहर बाद तीन बजे पुन: जोड़ा कनेक्शन
बिजली निगम की तरफ से नसियाजी रोड स्थित एसटीपी का 24 लाख रुपये का बिल बकाया बताते हुए शुक्रवार को दोपहर को करीब एक बजे उसका कनेक्शन काट दिया गया। इसके चलते एसटीपी पूरी तरह से ठप हो गया और शहर में विभिन्न स्थानों पर सीवर लाइन का पानी बैक मारने लगा।
जैसे ही जनस्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को इसकी जानकारी हुई उसी समय जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता विनयप्रकाश चौहान ने जब अपने स्तर पर इसकी जांच की तब पता चला कि अगस्त महीने का बिल जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा भरा जा चुका है और अभी ट्रेज़री में पेंडिंग है।
बिजली विभाग द्वारा बिना किसी सूचना के एसटीपी का कनेक्शन काट दिया गया जबकि बिल भरने की अंतिम तिथि 26 सितंबर है और समय से पहले ही विभाग द्वारा बिजली बिल भरा जा चुका है।
एसटीपी का कुछ बिल बकाया था इसलिए कनेक्शन काटा गया था। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के जल्द बिल अदायगी के आश्वासन के बाद कनेक्शन को जोड़ दिया गया था।
- मनीष सनवाल, एसडीओ सिटी-2 सब डिवीजन
एसटीपी का बिल पहले ही भरा जा चुका है। बिल ट्रेजर में पेंडिंग है। अभी बिल भरने की अंतिम तिथि 26 सितंबर है। बिना किसी पूर्व सूचना के कनेक्शन काटना गलत है। अगर वर्षा हो रही होती तो हालात खराब हो सकते थे।
- विनय प्रकाश चौहान, कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।