रेवाड़ी में रोडवेज बस में लगी आग, अस्पताल कर्मियों ने बचाई यात्रियों की जान
रेवाड़ी के बावल रोड पर एक चलती बस में आग लग गई। शांति देवी अस्पताल के सामने वायरिंग में खराबी के कारण आग लगी। अस्पताल के कर्मचारियों ने तुरंत अग्निशमन यंत्रों से आग बुझाई जिससे बस में सवार 60 यात्रियों की जान बच गई। सूचना पर भी अधिकारी नहीं पहुंचे।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: शनिवार की दोपहर शहर के बावल रोड पर हरियाणा रोडवेज की एक बस में आग लग गई। गनीमत यह रही कि जिस जगह बस में आग लगी, उसके सामने निजी अस्पताल था। जैसे ही बस से धुआं उठने लगा चालक ने बस को रोक दिया।
यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल के स्टाफ ने बस में आग लगी देखी तो तुरंत वहां लगे अग्निशमन यंत्रों के सहारे आग पर काबू पाया। हादसे के बाद जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही भी सामने आई।
चालक-परिचालक की ओर से सूचना पर भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। आखिर में चालक ही दूसरी बस लेने बस स्टैंड पर रवाना हुआ, जबकि घटना स्थल से बस स्टैंड की दूरी महज आधा किलोमीटर है।
60 यात्रियों को लेकर बस खंडोडा जाने निकली थी
दरअसल, रोजाना की तरह दोपहर दो बजे 2018 माॅडल की रोडवेज बस 60 यात्रियों को बस स्टैंड से खंडोडा जाने के लिए निकली। यह बस वाया साबन होकर चलती है।
पांच मिनट बाद ही जब बस शांति देवी अस्पताल के सामने पहुंची तो अगले हिस्से में आग लग गई। धुआं उठता देख चालक प्रदीप ने बस को रोक दिया।
पीछे बैठे यात्रियों को कुछ समझ नहीं आया। जैसे ही आग का पता चला यात्री घबरा गए। इसी बीच अस्पताल के स्टाफ ने बस में आग लगती देख अन्य सदस्यों की सूचना दी।
पांच अग्निशमन यंत्रों से अस्पताल कर्मियों ने बुझाई आग
इसके बाद एक बाद एक पांच अग्निशमन यंत्र निकाले गए और आग पर काबू पाया गया। बस के परिचालक राजकुमार और चालक प्रदीप ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
चालक प्रदीप ने बताया कि आग वायरिंग में फाल्ट की वजह से लगी थी। हालांकि आधे घंटे बाद दूसरी बस को बुलाकर यात्रियों को उनके गंतव्य की तरफ रवाना कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: Gurugram News: मरीज ने किया साइकायट्रिस्ट का मानसिक उत्पीड़न, पति बताकर वायरल की फोटो और मांगे एक करोड़ रुपये

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।