Gurugram News: मरीज ने किया साइकायट्रिस्ट का मानसिक उत्पीड़न, पति बताकर वायरल की फोटो और मांगे एक करोड़ रुपये
गुरुग्राम में एक साइकायट्रिस्ट एक महिला द्वारा मानसिक उत्पीड़न का शिकार हुआ। महिला जो कभी उसकी मरीज थी उसने खुद को उसकी पत्नी बताकर इंटरनेट मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कीं। डॉक्टर से भरण-पोषण के लिए पैसे भी मांगे और धमकी दी। परेशान होकर डॉक्टर ने पुलिस में मामला दर्ज कराया।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: शहर के एक बड़े निजी अस्पताल के साइकायट्रिस्ट का उनकी ही मरीज ने मानसिक उत्पीड़न कर दिया।
महिला मरीज ने डाॅक्टर से दोस्ती की और फिर बर्थ-डे पार्टी में बुलाया। इसके बाद इंटरनेट मीडिया पर खुद को डाॅक्टर की पत्नी बताकर फैमिली फोटो अपलोड कर दी।
दो सप्ताह पहले मरीज ने डाॅक्टर को फोन कर अप भरण पोषण के लिए रुपयों की मांग की। नहीं देने पर फंसाने की धमकी दी। इस पर साइकायट्रिस्ट ने डीएलएफ थाने में महिला मरीज के खिलाफ केस दर्ज कराया।
डीएलएफ फेस दो में रहने वाले डॉक्टर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह साइकायट्रिस्ट हैं। उनके पास एमबीबीएस और एमडी की डिग्री है।
2018 में इलाज के लिए आई थी महिला
निजी अस्पताल में काम करने के दौरान 2018 में महिला मरीज उनके पास आई। वह मानसिक रूप से परेशान थी। उन्होंने उनका इलाज करना शुरू किया। 2020 तक परामर्श का दौर चलता रहा।
इसके बाद महिला अपने बेटे को भी लाने लगी। महिला डाॅक्टर से अपने पति के साथ झगड़ा होने और तलाक लेने की बात करने लगी।
डाॅक्टर ने बताया कि उन्होंने महिला और उनके बेटे की काउंसिलिंग की। 2020 में ही बेटे के साथ महिला क्लीनिक आई और सरस्वती विहार में अपने घर पर बेटे के जन्मदिन की पार्टी में बुलाया।
बर्थ पार्टी के बाद बदल गया महिला का रवैया
पार्टी में जाने के बाद महिला का रवैया बिलकुल बदल गया। वह नियमित काॅल करने लगी और अपना अधिकार जताने लगी। उसने दावा किया कि उसने अपने पति से तलाक ले लिया है।
कुछ दिनों बाद पता चला कि उसने अपने पति से तलाक नहीं लिया और एक अन्य व्यक्ति से भी आर्य समाज मंदिर में दूसरी शादी कर ली। इसके बाद डाॅक्टर ने महिला से दूरी बना ली।
इसी दौरान डाॅक्टर की शादी हो गई। शादी के बाद महिला ने डाक्टर को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। अवैध संबंध होने का दावा करते हुए शादी को बर्बाद करने की धमकी देकर पैसे मांगने लगी।
2022 में आरोपित महिला ने इंटरनेट मीडिया पर अपने नाम के साथ डाॅक्टर का नाम भी जोड़ लिया और काेलाज बनाकर फोटो भी पोस्ट किए।
महिला ने डाॅक्टर से एक करोड़ रुपये की मांग की
डाॅक्टर ने बताया कि उन्हें एक मैसेज भी मिला, जिसमें एक करोड़ रुपये देने की बात लिखी थी। 23 मई 2025 को आरोपित महिला ने अपने बेटे के मोबाइल फोन से काॅल किया और पैसे मांगे।
कहा कि भरण-पोषण के पैसे देने पड़ेंगे। डाॅक्टर ने कहा कि महिला के ब्लैकमेल करने से वह मानसिक रूप से काफी परेशान हैं।
उन्होंने महिला के साथ हुए सारे चैट, फोन काॅल की डिटेल और सुबूत भी दिए हैं। जांच के बाद डीएलएफ थाना पुलिस ने शुक्रवार को केस दर्ज कर लिया।
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में दिखा रफ्तार का कहर, खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रॉले में भिड़ी; तीन की मौत

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।