Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में दिखा रफ्तार का कहर, खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रॉले में भिड़ी; तीन की मौत

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 11:43 AM (IST)

    गुरुग्राम-जयपुर हाईवे पर नीमराना के पास ट्रक और कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वाले खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे थे। मृतकों में गुरुग्राम सहारनपुर और अंबाला के निवासी शामिल हैं जबकि एक घायल का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    नीमराना थाने के पास इसी ट्राले से टकराई थी कार। सौ. स्थानीय

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। दिल्ली जयपुर हाईवे पर गुरुवार रात तीन बजे नीमराना पुलिस थाने के सामने रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां एक तेज रफ्तार फ्रांक्स कार हाईवे पर खड़े ट्राले से भिड़ गई। कार का आधा हिस्सा ट्राले के नीचे घुस गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार सवार चार लोग खाटू श्याम के दर्शन कर वापस गुरुग्राम लौट रहे थे। हादसे में गुरुग्राम के व्यक्ति समेत तीन की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए गुरुग्राम के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    नीमराना थाने के हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार ने बताया कि रात्रि गस्त के दौरान सूचना मिली कि नीमराना पुलिस थाने के सामने दुर्घटना हुई है। मौके पर जाकर देखा तो एक ट्राले में पीछे से मारुति गाड़ी भिड़ गई थी। हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे।

    जिनमें तीन की मोके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक की हालत गंभीर होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृत व्यक्तियों की पहचान गुरुग्राम के खांडसा गांव के रहने वाले 42 वर्षीय सतीश गौड़, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के 38 वर्षीय अंकुश सिंह, अंबाला के 52 वर्षीय गुरमीत सिंह के रूप में की गई।

    वहीं घायल गुरुग्राम के खांडसा के रहने वाले 62 वर्षीय विरेंद्र शर्मा का इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया गया। पुलिस ट्राले को जब्त कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

    आरोपित चालक के खिलाफ हाईवे पर लापरवाही पूर्ण तरीके से ट्राला खड़ा करने पर केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि ये लोग गुरुग्राम में एक ही निजी कंपनी में काम करने वाले रिश्तेदार और सहकर्मी थे। और दर्शन करने के लिए गुरुवार सुबह खाटू श्याम गए थे। रात में वापसी के दौरान यह हादसा हुआ।

    मारुति गाड़ी के उड़े परखच्चे, क्रेन की सहायता से खींची

    हादसा इतना जबरदस्त था कि कार ट्राले में पूरी तरह नीचे फंसी हुई थी। पुलिस ने क्रेन मंगाकर गाड़ी को खींचा। इसके बाद कार में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे के कारण करीब आधे घंटे तक हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को साइड कराकर यातायात सुचारू रूप से चालू करवाया।