Rewari News: बावल से चंडीगढ़ के लिए AC बस सेवा शुरू, सामान्य बसों से इतना ज्यादा होगा किराया
बावल में चंडीगढ़ के लिए सीधी एसी बस सेवा शुरू हो गई है। विधायक कृष्ण कुमार ने बस को हरी झंडी दिखाई और खुद भी टिकट लेकर चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को धन्यवाद दिया और कहा कि सरकार प्रदेश में विकास कर रही है। एसी बस सेवा से यात्रियों को आरामदायक सफर मिलेगा और यह सामान्य बसों से अधिक सुविधाजनक है।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: बावल बस स्टैंड से चंडीगढ़ के लिए मंगलवार से सीधी एसी बस सेवा आरंभ हो गई है। विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। वहीं विधायक स्वयं इस बस से यात्री टिकट लेकर चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए।
बावल विधायक डाॅ. कृष्ण कुमार ने बावल क्षेत्र के लिए एसी बसें देने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश में चहुंमुखी विकास करवा रही है।
उन्होंने कहा कि मजबूत सड़क तंत्र को विकसित करते हुए सुगम यातायात सुविधा प्रदान करने में सरकार पूरी तरह से सजग है और आमजन को सरकारी सेवाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर पहुंचाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए प्रदेश में नई बसें चलाकर सराहनीय कार्य किया है। बावल क्षेत्र के यात्री भी अब चंडीगढ़ रूट पर एसी बस से आरामदायक सफर कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को एसी बस मिलने से बहुत लाभ मिलेगा।
हरियाणा राज्य परिवहन डिपो महाप्रबंधक प्रदीप अहलावत ने बताया कि एसी बस सामान्य बस से अधिक सुविधाजनक हैं। एसी बस का किराया सामान्य बसों से डेढ़ गुना तथा वोल्वो बसों से कम है। इस बस में कोई भी स्टाफ व पास मान्य नहीं है।
उन्होंने बावल से चंडीगढ़ बस सेवा के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे विधायक डाॅ. कृष्ण कुमार का अभिनंदन किया और बस के रूट के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी। बावल क्षेत्र के लोगों ने बावल से चंडीगढ़ एसी बस चलवाने पर विधायक डाॅ. कृष्ण कुमार का आभार जताया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।