Nuh Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, चार लोग गंभीर रूप से घायल
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर नूंह के पास एक दर्दनाक हादसे में एक कार डंपर से टकरा गई जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक दंपति और उनकी बेटी भी शामिल हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार डंपर चालक की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, नूंह। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर पिनगवां थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक स्विफ्ट डिजायर कार ने एक्सप्रेस-वे पर खड़े एक डंपर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक दंपति, उनकी 20 वर्षीय बेटी और ड्राइवर शामिल हैं। हादसे के बाद डंपर चालक डंपर समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब दिल्ली के मायापुरी इलाके के एमआईजी फ्लैट डी-13-सी, वाटिका अपार्टमेंट निवासी राजेश, उनकी पत्नी किरण और उनकी 20 वर्षीय बेटी विनीता एक स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर दिल्ली से जयपुर जा रहे थे। कार को दिल्ली के गीता कॉलोनी निवासी ड्राइवर विनय पांडे चला रहा था। रात के समय एक्सप्रेस-वे पर खड़े एक डंपर से कार की टक्कर हो गई, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया
हादसे में राजेश, किरण, विनीता और ड्राइवर विनय पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को तुरंत नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद ड्राइवर विनय पांडे की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों का इलाज नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में ही चल रहा है।
चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया
पुलिस ने बताया कि डंपर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में डंपर के सड़क पर खड़े होने और कम दृश्यता को हादसे का कारण माना जा रहा है। पुलिस डंपर चालक की तलाश में छापेमारी कर रही है। स्थानीय लोगों ने एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा उपायों की कमी पर भी सवाल उठाए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।