Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Farmers: रेवाड़ी मंडियों में सरसों और गेहूं की बंपर खरीद, किसानों को राहत

    By gobind singh Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 26 Apr 2025 03:40 PM (IST)

    रेवाड़ी जिले की मंडियों में रबी सीजन के तहत सरसों और गेहूं की खरीद जारी है। जिले में अब तक 54693.28 मीट्रिक टन सरसों और 31425.88 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। डीसी अभिषेक मीना ने खरीद एजेंसियों को किसानों को समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। किसानों से अनाज को सुखाकर मंडियों में लाने की अपील की गई है।

    Hero Image
    जिले की मंडियों में 54693.28 एमटी सरसाें व 31425.88 एमटी गेहूं की हुई खरीद। जागरण

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। रबी सीजन के तहत जिले की रेवाड़ी, बावल व कोसली मंडियों में सरसों व गेहूं की खरीद प्रक्रिया जारी है। किसानों की उपज निर्धारित मानकों के अनुसार खरीदी जा रही है। जिले में अब तक कुल 54693.28 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरसों का उठान पूरा हो चुका

    इसमें से 37943.71 मीट्रिक टन सरसों का उठान पूरा हो चुका है तथा शेष का उठान कार्य किया जा रहा है। जबकि जिले में 31484.63 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है तथा 31425.88 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है, जबकि 26024.5 मीट्रिक टन का उठान हो चुका है।

    डीसी अभिषेक मीना ने कहा कि खरीद एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे किसानों को समय पर भुगतान करें ताकि उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े। मंडियों में जगह की कमी न हो और नई फसल की आवक बाधित न हो, इसके लिए उठान कार्य में तेजी लाई जाए।

    खरीद एजेंसियों द्वारा भंडारण व्यवस्था का बेहतर प्रबंधन किया जाए ताकि खरीदी गई सरसों को सुरक्षित रखा जा सके। किसानों की सुविधा के लिए अनाज मंडियों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।

    डीसी ने किसानों से अपील की कि वे अपने अनाज को निर्धारित मानकों के अनुसार सुखाकर ही मंडियों में लाएं, ताकि उनकी उपज बिना किसी बाधा के खरीदी जा सके।

    उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि मंडियों में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो और सारा काम सुचारू रूप से हो। खरीद प्रक्रिया को सुचारू बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है।

    यह भी पढ़ें: Haryana News: अवैध खनन और माफिया के खिलाफ एक्शन मोड में सरकार, तीन दिन में 300 वाहनों की जांच; लाखों का जुर्माना वसूला